featured Breaking News देश यूपी

मेट्रो में महिलाएं मुफ्त करेंगी सफर, केजरीवाल के इस निर्णय को भाजपा ने बताया ‘नया वादा’

arvind kejariwal मेट्रो में महिलाएं मुफ्त करेंगी सफर, केजरीवाल के इस निर्णय को भाजपा ने बताया ‘नया वादा’

नई दिल्ली, एजेंसी। आम आदमी पार्टी मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के लिए मेट्रो और बस यात्रा मुफ्त करने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक बार फिर से खोखला वादा कर जनता के सामने अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश करने का आरापे लगाया है।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 52 महीनों में सीसीटीवी, वाईफाई, महिला सुरक्षा के लिए बसों में पैनिक बटन, बसों में मार्शल और नई बसें तो उपल्बध नहीं करा पाये बल्कि पुरानी बसों को भी दिल्ली की सड़कों से नदारद कर दिया।
सीएम केजरीवाल का ये नया सगुफा अब काम नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके आईडिया का विरोध नहीं करते है लेकिन जो 52 महीनों में शुरू नहीं हो सका, वह पांच से छह महीने में कैसे हो जाएगा? बीजेपी ने कहा कि जब मेट्रो का किराया बढ़ा तो केजरीवाल की स्वीकृति से बढ़ा और अब जब छह महीने बाद चुनाव हैं तो केजरीवाल ये एक नया खोखला वादा कर रहे हैं सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए।
केजरीवाल सिर्फ एक घोषणा मंत्री हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को प्रस्ताव का अध्ययन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से भी फीडबैक लेगी। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ”महिलाएं डीटीसी, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा करेंगी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है।

Related posts

6 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

प्रयागराजः परीक्षा में गडबड़ी कराने वाले गिरोह का पर्दफाश, 3 दिनों में 2 दर्जन से ज्यादा गिरफ्तारी

Shailendra Singh

26 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul