यूपी

मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव

meerut 1 मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव

मेरठ। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई नोट बंदी के बाद देश भर में कैशलेस सुविधाएं देने का दौर जारी है। ऐसे में यूपी के मेरठ में नगला हल प्रदेश का पहला कैशलेस गांव बन गया है, मेरठ के मवाना तहसील के नगला हल गांव को पंजाब नेशनल बैंक ने गोद ले लिया है जिस को पूरी तरीके से कैशलेश कर दिया गया है।

meerut 1 मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव

इस गांव के हर दुकानदार को एक्सप्रेस सुविधाओं से परिपूर्ण कर दिया गया है जिसके चलते खरीदारी पूरी तरीके से कैसलैस होने का दावा किया जा रहा है गुरुवार को कमिश्नर आलोक सेना ने इस गांव की  कैशलेस सेवा का उद्घाटन किया।

Rahul Gaupta मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव राहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

कोरोना की दोनों लहरों के बाद Omicron Variants को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Neetu Rajbhar

पंखुड़ी पाठक के समर्थन में आए पति अनिल यादव, सपा से दिया इस्तीफा

Aditya Mishra

आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, पहले जाएंगे हनुमान गढ़ी

bharatkhabar