featured देश

नोटबंदी को लेकर भाजपा पर बरसे सुरजेवाला, ‘भाजपा दफ्तर में पहुंचे करोडों’

Randeeep surjewaal नोटबंदी को लेकर भाजपा पर बरसे सुरजेवाला, 'भाजपा दफ्तर में पहुंचे करोडों'

नई दिल्ली। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के पूरे विचार मे हैं। सरकार पर एकबार फिर से हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा है कि नोटबंदी ने देश के आय को गहरा आघात दिया है, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हाल ही में लखनऊ भाजपा के दफ्तर में 3 करोड़ रुपए पहुंचाए गए हैं, भाजपा ने अपने लोगों को नोटबंदी के दौरान पैसे पहुंचाए हैं।

Randeeep surjewaal नोटबंदी को लेकर भाजपा पर बरसे सुरजेवाला, 'भाजपा दफ्तर में पहुंचे करोडों'
सुरजेवाला ने कहा है कि बेजेपी ने नोटबंदी करके अपना धंधा चलाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी कर सरकार ने गरीबों का पैसा बैकों में जमाकर अमीराें को फायदा पहुंचाया है, नोटबंदी के बाद 500 करोड़ रुपए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खाते में पहुंचाए जा चुके हैं।

सुरजेवाला ने भाजपा और प्रधानमंत्री से कई सारे सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या मोदीजी और अमित शाह यह बताएंगे कि नोटबंदी के बाद से भाजपा और आरएसएस ने जो संपत्ति की खरीददारी की है उसमें कालाधन कितना था? क्या मोदी जी इस बात का वादा करते हैं कि अब पच्चीस हजार से अधिक जमा करने वाले लोगों के खाते सार्वजनिक किए जाएंगे?

Related posts

दिल्ली का विकास थमा, हम जब सत्ता में थे तो बीजेपी ने विकास के लिए मदद की: शीला

Breaking News

भारत बंद: भैयाजी ने की शांति की अपील, RSS के खिलाफ दुष्प्रचार आधारहीन

lucknow bureua

UP: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्‍यपाल ने कह दी इतनी बड़ी बात

Shailendra Singh