देश राज्य

हॉटल के मालिक ने किया कब्रिस्तान पर कब्जा, लोगों ने किया प्रदर्शन

मेरठ। पुराने मेरठ के घनी आबादी वाले इलाके में मौजूद एक कब्रिस्तान की जमीन पर अलकरीम होटल के मालिक ने कब्जा कर लिया है। होटल के पीछे मौजूद कब्रिस्तान के लिए रास्ता होटल के सटी सड़क से होकर जाता है जिस पर होटल ने कब्जा करके जनाजों का जाना रोक दिया है। दो दिन पहले एक जनाजे के ऊपर होटल मालिक ने मिट्टी का तेल डाल दिया था जिसके बाद काफी बबाल हुआ और पुलिस ने होटलमालिक के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। लेकिन पुलिस ने होटलमालिक की गिरफ्तारी नही है।

owner, hotel, captur, graveyard, Meerut, police
hotel captur

बता दें कि बाबजूद इतनी बड़ी घटना के कब्जाई गयी सड़क से होटल मालिक कब्जा नही हटा रहा है। आरोप है कि पूरा होटल कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है जिसकी कीमत करोड़ो रूपये में है। आज सैकड़ो लोग होटल मालिक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसएसपी आफिस पर पहुँचे और एसएसपी से मिलकर होटलमालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Related posts

बीफ के शक में चालक की पीट-पीटकर हत्या, वैन को लगाई आग

Pradeep sharma

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 260 रेजिडेंट डॉक्टरों हुए कोरोना पॉजिटिव

Rahul

Bihar Loksabha Election: सीवान में महिला उम्मीदवारों में होगा जबरदस्त मुकाबला

bharatkhabar