featured देश

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21436 हो गई, 4370 मरीज ठीक, 681 लोगों की मौत 

corona uk देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21436 हो गई, 4370 मरीज ठीक, 681 लोगों की मौत 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21436 हो गई। बुधवार को 1290 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुणे में 92 साल की महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी है। उन्हें कुछ दिन पहले की पैरालिसिस का अटैक आया था। देश में 24 घंटे में 394 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 4370 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

बता दें कि यह कुल संक्रमितों का 20.44% है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 21393 मामले आए हैं। इनमें 16454 का इलाज चल रहा है। 4257 ठीक हुए हैं, वहीं 681 लोगों की मौत हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/central-government-takes-tough-decision-against-those-who-attack-health-workers-will-be-punished-with-fine/

अपडेट्स

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार देर रात महामारी अधिनियम, 1897 में किए गए संशोधन के अध्यादेश पर दस्तखत कर दिए इसमें कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा देने का प्रावधान किया गया है।
  • झारखंड के पलामू में 28 साल के एक कोरोना संदिग्ध ने क्वारैंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसके स्वाब का सैम्पल ले लिया गया था, जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
  • प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से लॉकडाउन के दौरान 3 मई तक फ्री इंटरनेट देने की सोशल मीडिया पर चल रही खबर झूठी है। इस खबर में दी गई लिंक mysafecovid19.com फर्जी है, इस पर क्लिक न करें। 
  • 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। कोरोना संकट के बीच हो रहे इस कार्यक्रम में वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ भी करेंगे।

Related posts

बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें

Rahul srivastava

दिल्ली में डीजल की गाड़ियों की एंट्री पर रोक, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए निर्देश

Rahul

सुभासपा का किस पार्टी में होगा गठबंधन, 27 अक्टूबर को महापंचायत में ओमप्रकाश राजभर करेंगे पार्टी के नाम का ऐलान

Neetu Rajbhar