featured Breaking News बिहार

प्रधानमंत्री की सभाओं का लगा हैट्रिक, 24 घंटे के अंदर तीन सभाएं

pm narendra modi प्रधानमंत्री की सभाओं का लगा हैट्रिक, 24 घंटे के अंदर तीन सभाएं

एजेंसी, पटना। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर बिहार में चुनाव प्रचार अब आखिरी दौर में है. लोकसभा चुनाव का सातवां चरण न केवल देश बल्कि बिहार के लिए भी खासा महत्वपूर्ण है।
यही कारण है कि अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए बिहार में एनडीए और यूपीए दोनों खेमे के दिग्गज आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जहां दो दिनों में दो बार बिहार आएंगे वहीं राहुल गांधी भी 16 मई को बिहार आ रहे हैं। 24 घंटे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जहां दो बार बिहार आएंगे और तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे वहीं राहुल गांधी भी पटना में रोड शो और सभा करेंगे।
दरअसल 19 मई को बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग होनी है ऐसे में एनडीए की पूरी कोशिश है कि इन सभी सीटों पर क्लीन स्वीप कर महागठबंधन का खाता भी नहीं खोलने दिया जाये। पीएम के चुनावी सभा की शुरूआत मंगलवार को बक्सर से हुई है जिसके बाद उन्होंने सासाराम में भी चुनावी सभा को संबोधित किया. इन दोनों सभाओं में उनका रूख काफी आक्रामक रहा।
मंगलवार को कार्यक्रम के बाद वो बुधवार को वापस बिहार आएंगे और पटना से सटे पालीगंज में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बिहार में अंतिम चरण के चुनाव में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट, सासाराम में चुनाव होना है। 2009 के चुनाव की बात करें तो इन आठ सीटों में से नालंदा की सीट छोड़ कर बाकी सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा था।
नालंदा की सीट पर केवल जेडीयू के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी जबकि बाकी सीटों पर विपक्षियों को हार का सामना करना पड़ा था। अंतिम चरण में इन्ही आठ सीटों पर वोटिंग होनी है ऐसे में एनडीए की पूरी कोशिश है कि सभी आठों सीट जीत कर क्लीन स्वीप की कोशिश की जाए।

Related posts

कपिल शर्मा की बिगड़ी तबीयत, ब्रेस्ट फ्रेंड संग आए नजर

mohini kushwaha

विवादित स्थान से पीछे नहीं हटा चीन ?

Mamta Gautam

 मुजफ्फरनगर: औषधि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, नकली दवाईंयां बनाने का जखीरा बरामद

Shailendra Singh