featured देश यूपी राज्य

छेड़छाड़ के आरोपी ने लॉकअप के अन्दर काटी गर्दन,कहा- मर सकता हूं लेकिन लड़की नहीं छेड़ सकता

छेड़छाड़ के आरोपी ने लॉकअप के अन्दर काटी गर्दन,कहा- मर सकता हूं लेकिन लड़की नहीं छेड़ सकता

नई दिल्ली: कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को छेड़छाड़ के आरोपी ने लॉकअप के अन्दर अपनी गर्दन काट ली। पुलिसकर्मियों ने जब खून बहता देखा तो फ़ौरन उसे पास के हास्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। घायल अवस्था में पुलिस के सामने आरोपी विकास उर्फ़ मैडी ने कहा कि वह मर सकता है लेकिन लड़की नहीं छेड़ सकता है। यह सुनकर सभी पुलिसकर्मी और डाक्टर हैरान रह गए।

 

up छेड़छाड़ के आरोपी ने लॉकअप के अन्दर काटी गर्दन,कहा- मर सकता हूं लेकिन लड़की नहीं छेड़ सकता

 

 

ये भी पढें:

दिल्ली में बरसी आफत की बारिश, दरिया में तब्दील हुई सड़के
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

बता दें गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थित महादेव नगर में रहने वाले विकास के छोटे भाई विक्रम ने पास में रहने वाली लड़की से लव मैरिज की थी। विक्रम ने यह शादी बीते साल 25 नवम्बर 2017 को की थी। लेकिन लड़की का पिता इस शादी के विरोध में था। जिसके बाद अब लड़की के पिता ने विक्रम और मैडी पर आरोप लगाया कि दोनों भाईयों ने उसकी छोटी बेटी के साथ छेड़छाड़ की है।

 

वहीं पुलिस ने इस मामले में विक्रम और मैडी को हिरासत में लेते हुए दोनों भाईयों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था और साथ ही दोनों भाईयों को तीन दिन से थाने में ही बंद कर रखा था। वहीं इस मामले को लेकर मैडी का कहना है कि रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र ने लड़की के पिता से पैसे लेकर मुझ पर और मेरे भाई पर मामला दर्ज किया है।

 

इसके साथ ही मैडी ने यह भी कहा कि ‘मैं मर सकता हूं, मार सकता हूं लेकिन किसी लड़की को नहीं छेड़ सकता’। चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए मैडी ने बताया कि उसे चार दिनों से लॉकअप में बंद कर के प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर लॉकअप की सफाई भी कराई गई। सफाई के दौरान उसे एक ब्लेड मिली जिससे उसने अपना गला काट लिया।

 

ये भी पढें:

अमेरिका ने रूस से हथियार खरीदने को लेकर भारत को किया आगाह
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर की सहायता रोकी

 

By: Ritu Raj

Related posts

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए कई तबादले, इन अफसरों का बदल गया कार्यक्षेत्र

Aditya Mishra

पाकिस्तान की नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई “विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी’ घोषित

Rani Naqvi

साल के आखिरी दिन जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने किया खुलासा, 46 कमांडर समेत इस साल मारे गए 225 आतंकी

Aman Sharma