यूपी

चुनाव की आहट से पहले जनता को लुभाने में जुटी सरकार

akhilesh yadav चुनाव की आहट से पहले जनता को लुभाने में जुटी सरकार

रायबरेली। प्रदेश की सपा सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही जहाँ प्रदेश भर में नए विकास खण्डों के बनाने की सूची जारी की थी, वही अब उनके निर्माण को लेकर जमीन तलाश कर निर्माणकार्य की शुरुआत का भी दौर शुरू हो गया है, मामला रायबरेली जिले  के लालगंज तहसील क्षेत्र का है जहाँ खजुरगाँव के नाम से एक नया विकास खण्ड बनाया गया है।

akhilesh yadav चुनाव की आहट से पहले जनता को लुभाने में जुटी सरकार

बुधवार को खजुरगाँव  के शांतिनगर में स्थित  जमीन पर बाकायदा भूमि पूजन कर हवन किया गया जिसमे हजारों ग्रामीण मौजूद रहे साथ ही खजुरगाँव विकास खण्ड में  करीब 50 ग्रामपंचायते जुड़ेंगी जिनमें से कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे और इसके साथ ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरुआत भी कर दी गयी कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय सपा विधायक देवेंद्र प्रताप ने बताया की पिछले कई वर्षों से नए विकास खंड की मांग कर रही थी, क्योंकि लालगंज व सरेनी विकास खण्ड में गांवों की संख्या अधिक हो गयी  थी जिससे विकास कार्य में बाधा आ रही थी।

जनता की समस्या को देखते हुए जिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजुरगाँव को विकास खण्ड बनाने की घोषणा की जिसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया कार्यक्रम में आये ग्रामीणों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और स्थानीय सपा विधायक देवेंद्र प्रताप को धन्यवाद दिया हालांकि इस काम की जल्दबाजी को लेकर लोग लगातार सवाल उठाते जरूर दिखे।

पंकज, संवाददाता

Related posts

रोटी-नमक खाने की खोली पोल तो, पत्रकार पर दर्ज करा दिया दिया मुकदमा

Trinath Mishra

मेरठ में हुई कानूनगो की सनसनीखेज हत्या

Anuradha Singh

सातवी कक्षा की छात्रओं से शिक्षक करता था अशलील हरकतें, मामला दर्ज

Rani Naqvi