featured यूपी

डिसिल्टिंग मशीन से होगी सीवर की सफाई, महापौर ने पूजा कर किया मशीन का लोकार्पण

डिसिल्टिंग मशीन से होगी सीवर की सफाई, महापौर ने पूजा कर किया मशीन का लोकार्पण

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्वेज इंडिया कंपनी की शहर की सीवर सफाई के लिए 3 नई डिसिल्टिंग मशीनों का लोकार्पण किया। महापौर ने पूजा-अर्चना के बाद इसको जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर पार्षद मिथलेश चौहान उपस्थित रही।

सुएज अधिकारियों द्वारा मशीनों की कार्यपद्धति का वर्णन किया गया, जिसमे बताया गया कि इन मशीनों के कारण कितनी भी गहराई के सीवर में उतरे बिना सफाई हो सकती है। सीवर से निकलने वाली सिल्ट उसी वाहन में भरकर ले जाई जाएगी।

महापौर ने जानकारी देते हुए कहा सीवर की मैनुअल सफाई करने से जनहानि की समस्या आती थी, जिसे देखते हुए अब डिसिल्टिंग मशीन से सीवर सफाई कराई जाएगी, अभी छोटी गलियों में बड़ी मशीन नहीं जा पाती थी लेकिन अब यह मशीने वहां कार्य कर पाएंगी। आगे और भी सीवर सफाई हेतु डिसिल्टिंग मशीने लखनऊवासियों को दी जाएगीं।

पार्षद मिथिलेश चौहान ने विकास नगर सेक्टर 5/6 के गहरे नाले में गोवंश के गिरने की समस्या से महापौर को यथास्थान ले जाकर जानकारी दी।

Related posts

Women’s T20 WC 2023: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला

Rahul

Earthquake News: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी तीव्रता

Rahul

यूपी विस चुनावः सपा प्रत्याशी से मारपीट के आरोप में अंबिका चौधरी का बेटा गिरफ्तार

kumari ashu