पंजाब

भारत पर आतंकियों की नजर!

terror भारत पर आतंकियों की नजर!

चंड़ीगढ। पंजाब में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे है। पंजाब के तमाम सीमावर्ती इलाकों में आसानी से ड्रग उलब्ध होना युवाओं के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है। युवाओं को ड्रग्स के चुंगल से निकालने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को पंजाब के सीमावर्ती इलाके में पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर ड्रग बरामद की है।

terror भारत पर आतंकियों की नजर!

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक पुलिस को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सूचना दी थी कि सीमावर्ती इलाकों में आतंकी ड्रग तस्करों की मदद से किसी बड़े हमले को अंजाम देने वाले हैं। एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तोयबा लगातार स्थानीय नेटवर्क की मदद से बड़े हमले करने की साजिश रच रहा है। साथ ही ड्रग को लगातार सप्लाई कर रहे हैं।

पूरा इलाका असुरक्षित

सूत्रों का यह भी कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि पंजाब के तमाम सीमावर्ती इलाकों में ड्रग तस्कर लगातार अपने पैर पसारने में लगे हुए हैं। स्थानीय गिरोह के ड्रग तस्करों के साथ साठ-गांठ के कारण पुलिस किसी को भी गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है। लगातार पैर पसार रहे गिरोह के कारण यह इलाका पूरी तरह से असुरक्षित बना हुआ है।

सिंडिकेट खत्म करना चुनौती

जानकारों का कहना है कि स्थानीय नार्को सिंडिकेट को खत्म करना बड़ी चुनौती है। अवैध ड्रग तस्करों की भूमिका की पड़ताल अभी भी एन.आई.ए. कर रही है। पुलिस का कहना है कि ड्रग तस्करों के साथ मिलकर आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

 

 

Related posts

गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 23 की मौत, 15 से अधिक घायल

Trinath Mishra

जनता ना डालें बादल को वोट, कुशासन के खिलाफ लड़े लड़ाई : केजरीवाल

shipra saxena

कांग्रेस की ओर से सीएए के खिलाफ राज्य विधानसभा में पारित किया गया एक प्रस्ताव

Rani Naqvi