Breaking News featured देश पंजाब

गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 23 की मौत, 15 से अधिक घायल

gurdaspur punjab गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 23 की मौत, 15 से अधिक घायल

गुरदासपुर। पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 23 लोगों की मौत हो जाने की खबर से इस वक्त यहां सन्नाटा छाया हुआ है और प्रशासन मदद करने में जुट गया है। आपको बता दें कि बटाला की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ दर्जनों भवनों एवं जान-माल की हानि हुई है।

घटना करीब शाम को 4 बजे की है, दुर्घटना में 15 से 20 लोग जख्मी हैं, इन्हें अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। – मुख्तियार सिंह, एसएचओ- बटाला

दुखद हादसे में अबतक 23 की मौत और करीब 15 के घायल होने की खबर है। मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। उधर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रकरण की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश एवं मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25-25 हजार के मुआवजे का ऐलान किया गया है, सीएम खुद इस घटना के स्थल का निरीक्षण करेंगे।

Related posts

मेरी नजरबंदी के लिए मोदी नहीं बल्कि पाकिस्तान जिम्मेदार: हाफिज

Breaking News

क्या महाराष्ट्र में सियासी दांवपेंच की कहानी पहले से ‘स्क्रिप्टेड’ थी: रोहित पवार

Trinath Mishra

पहली बार नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन, सीएम धामी ने खेला टेबल टेनिस

Saurabh