Breaking News featured यूपी

Terrorist in Lucknow: आज और कल इन जगहों पर धमाके की तैयारी में थे दोनों आंतकी

Terrorist in Lucknow: आज और कल इन जगहों पर धमाके की तैयारी में थे दोनों आंतकी

Terrorist in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एटीएस ने छापेमारी करके दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के मामले प्रेस कांफ्रेस की है। प्रेस कांफ्रेस में एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का ने कहा यूपी ATS ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश किया है। IG ATS ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। ऑपरेशन के दौरान UPATS ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। साथ ही जानकारी देते हुए बताया यह दोनों ‘अलकायदा के अंसार गजवतुल हिन्द के आतंकी’ हैं।

यह लखनऊ में आज और कल धमाके करने वाले थे। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोट बरामद किया गया है। टाइम बस,प्रेशर कूकर बम बरामद किया गया है। यह मानव बम की भी तैयारी में थे।

आईजी एटीएस जीके गोस्वामी की प्रेसवार्ता
  • एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया
  • आईजी ATS ने मॉड्यूल का खुलासा किया
  • असलहे और विस्फोटक सामग्री बरामद
  • अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार किए
  • अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े हैं आतंकी

अलकायदा आतंकियों पर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस में आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया। उन्होने कहा इन आंतकियों के पास से भारी मात्रा में असलहे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह दोनों आतंकी अलकायादा के आतंकी थे।

15 अगस्त-धार्मिक स्थल पर ब्लास्ट की तैयार में थे

एडीजी ने जानकारी देते हुए कहा यह आतंकवादी 15 अगस्त के दिन बड़े धमाके की तलाश में थे। साथ यह दोनों धार्मिक स्थल और धार्मिक नगरों में ब्लास्ट करना चाहते थे। इनकी तैयारी मानव बम बनकर ब्लास्ट करने की थी। इनके साथ कानपुर और लखनऊ के लोग भी शामिल है। पुलिस और एटीएस लगातार छापेमारी कर रही है।

मानव बम बनकर विस्फोट की फिराक में थे
  • 15 अगस्त को धमाके की तैयारी थी
  • धार्मिक नगरों में ब्लास्ट की तैयारी थी
  • मानव बम बनकर ब्लास्ट की तैयारी थी
  • लखनऊ,कानपुर के लोग भी शामिल हैं

Related posts

7 जून को आरएसएस के कार्यक्रम में डॉ. प्रणब मुखर्जी का जाना लगभग तय

Rani Naqvi

रोडवेज की हड़ताल: 21 अक्टूबर को कर्मचारी यूनियनों के साथ बात करेंगे यूटीसी के अधिकारी

Trinath Mishra

एम जे अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली रमानी के समर्थन में आई 19 महिला पत्रकार

Rani Naqvi