featured देश राज्य

7 जून को आरएसएस के कार्यक्रम में डॉ. प्रणब मुखर्जी का जाना लगभग तय

pranab mukharji 7 जून को आरएसएस के कार्यक्रम में डॉ. प्रणब मुखर्जी का जाना लगभग तय

नई दिल्ली। अगर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं तो ये अच्छी बात है। इसमें गलत क्या है? आरएसएस देश का संगठन है। देश में कोई भी राजनीतिक तौर पर अछूत नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि 7 जून को नागपुर स्थित मुख्यालाय में डॉ. प्रणब मुखर्जी का जाना अभी तक तय माना जा रहा है। इससे पहले 11 अक्टूबर 2014 को तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी आरएसएस के कार्यक्रम ‘एन्साइक्लोपीडिया ऑफ हिंदुज्म’ के विमोचन में हिस्सा ले चुके हैं। आरएसएस ने मुखर्जी को सात जून को होने वाले अपने ‘संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष समापन समारोह’ के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। खबरों के मुताबिक मुखर्जी ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है।

pranab mukharji 7 जून को आरएसएस के कार्यक्रम में डॉ. प्रणब मुखर्जी का जाना लगभग तय

वहीं इस मामले में एएनआई को दिये बयान में संघ की ओर कहा गया है कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, जो लोग संघ जानते है उनको पता है कि ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा समाज के प्रमुख लोगों को बुलाया जाता रहा है। इस बार हमने डॉ. प्रणब मुखर्जी को बुलाया है। यह उनकी महानता है कि उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि संघ के कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के जाने की खबर पर इसलिये भी चर्चा हो रही है क्योंकि राष्ट्रपति बनने से पहले वो कांग्रेस के बड़े नेताओं में से गिने जाते रहे हैं जिनके संघ के साथ वैचारिक तौर पर गहरे मतभेद हैं।

साथ ही कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किये जाने के मामले में टिप्पणी करने से आज इन्कार कर दिया है। पार्टी ने सिर्फ यह कहा कि वह इस कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही कुछ कह सकेगी। कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल इस मामले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इस कार्यक्रम को होने दीजिये। उसके बाद हम कुछ कह सकेंगे। उन्होंने इतना जरूर कहा है आरएसएस और हमारी विचारधारा में बहुत अंतर है। यह वैचारिक फर्क आज भी है और आगे भी रहेगा।

Related posts

करोड़ों की अघोषित आय का खुलासा करने वाला व्यापारी फरार

Rahul srivastava

आगराः खत्म हुआ इंतजार, अब कीजिए चांद की रोशनी में ताज का दीदार

Shailendra Singh

शादी के 18 साल बाद टूटा रजनीकांत की बेटी-दामाद धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता

Neetu Rajbhar