दुनिया

अदन में आतंकी हमला, 8 यमनी सैनिकों की मौत

Blast अदन में आतंकी हमला, 8 यमनी सैनिकों की मौत

अदन, यमन। यमन की अस्थायी राजधानी अदन में बुधवार को एक सैन्य अड्डे के मुख्य गेट पर दो कारों में बम विस्फोट हुआ, जिसमें आठ सैनिकों की मौत हो गई और अन्य 10 लोग घायल हो गए। अदन में सरकार से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि ताजा रिपोर्ट में आठ सैनिकों के मारे जाने और 10 से ज्यादा अन्य लोगों के घायल होने की बात कही गई है। अदन के खोरमकसर जिले में एक सैन्य शिविर को लक्षित कर दो कारों को बम से उड़ा दिया।

Blast

एक सैन्य सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि हमलावर यमन की सेना की वर्दी पहने हुए थे और दो कार आत्मघाती हमलों के बाद सैन्य शिविर पर हमला किया। सूत्र ने कहा, “आतंकवादियों ने रॉकेट से चलाए जाने वाले ग्रेनेड आरपीजी का इस्तेमाल किया और अलग-अलग दिशाओं से सैन्य शिविर में धावा बोलने की कोशिश की।”

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले हेलीकॉप्टरों ने बीच में मोर्चा संभाला और सुरक्षाबलों को हेलीकॉप्टरों से सुरक्षा मुहैया कराई।

(आईएएनएस)

Related posts

Tokyo Olympics 2020: लवलीना ने सेमीफाइनल हारकर भी रचा इतिहास, भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल

pratiyush chaubey

अमेरिका ने घटाई पाकिस्तान को मिलने वाली सैन्य मदद

bharatkhabar

20 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे जो बाइडेन, कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं भारतीय मूल की इंदिरा नूई

Trinath Mishra