दुनिया

अफगानिस्तान में बम धमाके, 50 लोगों की मौत, मोदी ने की निंदा

Afganistan अफगानिस्तान में बम धमाके, 50 लोगों की मौत, मोदी ने की निंदा

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में खबरों के मुताबिक भीषण बम धमाके हुए हैं, संसद सहित देश के तीन शहरों में हुए धमाकों में करीब 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। इन धमाकों में 70 से अधिक लोगाें के घायल होने की भी खबरें प्राप्त हो रही हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकरी ने बताया है कि एक धमाका कार में बम के जरिए किया गया है।

Afganistan अफगानिस्तान में बम धमाके, 50 लोगों की मौत, मोदी ने की निंदा

प्राप्त हो रही जानकारियों के अनुसार बम धमाका संसद के कर्मचारियो को निशाना बनाकर किया गया, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन में दक्षिणी हेलमंड प्रांत में एक आत्मघाती धमाका हुआ जिसमें सात से अधिक लोगों के मारे जाने की खबरे हैं, इन हमले मे मारे गए लोगों में 4 पुलिस कर्मियों के भी मारे जाने के समाचार हैं।

काबुल में हुए इस हमले की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर निंदा की है। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ है।

Related posts

साउथ और ईस्ट चाइना सी को लेकर अमेरिका और चीन के तेवर गरम

piyush shukla

मोसुल मुक्त कराने की मुहिम में इराक के साथ शामिल हुआ तुर्की

shipra saxena

डोकलाम समेत इन बॉर्डर पर भी रोड बनाना चाहता है चीन

Rani Naqvi