featured करियर देश

Telangana Paper Leak: तेलंगाना में 10वीं कक्षा का पेपर लीक, 3 अधिकारी किए सस्पेंड

1678783879 paper leak Telangana Paper Leak: तेलंगाना में 10वीं कक्षा का पेपर लीक, 3 अधिकारी किए सस्पेंड

Telangana Paper Leak: तेलंगाना में 10वीं कक्षा का पेपर लीक हो गया। इसके कारण घमासान छिड़ा है। दरअसल राज्य के विकराबाद में 10वीं की परीक्षा शुरू होने के कुछ समय पहले ही तेलुगु भाषा का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया।

ये भी पढ़ें :-

Indigo Flight Emergency Landing: तकनीकी दिक्कतों के कारण तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में तेलंगाना शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। इस मामले में एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जिसमें एक मुख्य अधीक्षक, एक विभागीय अधिकारी और एक निरीक्षक शामिल हैं।

बता दें कि विकराबाद के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप है। आरोप है कि ये परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर गए और प्रश्न पत्र की फोटो लेकर उसे विकाराबाद में लीक कर दिया।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री केसीआर का पुतला फूंका
वहीं प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और मुख्यमंत्री केसीआर का पुतला फूंका।

शिक्षा मंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा
वहीं, बीजेपी ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा है। भाजपा प्रमुख संजय ने कहा कि उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ में उन्होंने केसीआर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के गलत फैसलों से छात्रों के जीवन को नुकसान पहुंच रहा है।

Related posts

बरेली में 22 साल पहले हुई हत्या का एक आरोपी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती, जाने क्या है पूरा मामला

Rani Naqvi

Gangster Deepak Boxer Detained: दिल्ली पुलिस ने एफबीआई की मदद से धरा गैंगस्टर दीपक बॉक्सर

Rahul

अपने ‘सपनों के घर’ में भरना है बेहतर रंग, तो बजाज फिनसर्व से करें Personal Loan की डिमांड

Trinath Mishra