बिज़नेस

टाटा की पहली स्पोर्टस कार लॉन्च, 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर रफ्तार

temo car टाटा की पहली स्पोर्टस कार लॉन्च, 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर रफ्तार

नई दिल्ली। अगर आप स्पोर्टस कार के शौकीन है तो आपके लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली स्पोर्टस कार को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अपने सब ब्रैंड टेमो से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

temo car टाटा की पहली स्पोर्टस कार लॉन्च, 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर रफ्तार

जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत 25 लाख के आसपास हो सकती है हालांकि इसकी सही कीमत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। ये कार अगले साल यानि कि 2018 में बाजार में उतारी जाएगी।

6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार:-

इस कार को रेसिमो नाम दिया गया है जिसकी खासियत इसकी रफ्तार है। ये कार 6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। ये एक पेट्रोल इंजन कार है। जिसे टाटा मोटर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर बनाया है।

temo1 टाटा की पहली स्पोर्टस कार लॉन्च, 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर रफ्तार

ये टू सीटर कार है जिसे सुरक्षा के लिहाज से ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कार में ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम और ईबीडी सरीखे फीचर्स लगे है। इसके साथ ही एयरबैग्स की फैसिलिटी दी गई है।

Related posts

वेंकैया ने एसबीआई के ब्याज दर कम करने को बताया सकारात्मक कदम

Anuradha Singh

छोटे व्यापारियों को फायदा नहीं बढ़ेगी महंगाई: अरुण जेटली

Srishti vishwakarma

दिल्ली में कपड़ा बाजार बंद, जीएसटी दरों में वृद्धि से खफा है कपड़ा व्यापारी

Neetu Rajbhar