Breaking News featured देश

टॉक टू एके मामलाः मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू

kejriwal and sisodia टॉक टू एके मामलाः मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता संभालते ही आम आदमी पार्टी की सरकार विवादों के घेरे में है। राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई गई किसी ना किसी कारण सुर्खियां बटोरती रहीं। पहले केजरीवाल के आपसी मनमुटाव लोगों के सामने आए और अब आप सरकार के सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू एके’ से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फंस गए हैं।

सीबीआई नेदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की। दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई है। शिकायत में आप सरकार पर आरोप लगाया गया है कि ‘टॉक टू एके’ को लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए जानी-मानी जनसंपर्क कंपनी के परामर्शदाता को नियुक्त किया था और इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रूपये का एक प्रस्ताव तैयार कर इसे पास किया गया था।

kejriwal and sisodia टॉक टू एके मामलाः मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू

साथ ही इसमें कहा गया था कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने इतनी बड़ी रकम आंखें मूंदकर खर्च कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इन आरोपों की जांच और सिसोदिया और अन्य लोगों की इस मामले में कथित भूमिका का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की है।

सिसोदिया ने किया ट्विट

सीबीआई जांच दायर होने से पहले सिसोदिया ने ट्विट कर इस मामले पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्वागत है मोदी जी। आइए मैदान में। गुरुवार सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतजार करूंगा।’

केजरीवाल ने किया समर्थन

इसके बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने लिखा , ‘वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाजोरी।’ केजरीवाल ने कहा कि देश के पीएम को बस यही काम रह गया है। केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आप के पीछे पड़ गए हैं।

 

Related posts

Harak Singh Rawat Live Update: उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हरक सिंह रावत ने कहा ‘कांग्रेस के लिए करूंगा काम’

Neetu Rajbhar

कई मांगों को लेकर किसानों ने की नोएडा के सेक्‍टर 69 से दिल्‍ली के किसान गेट की तरफ कूच

Rani Naqvi

बिहार: यहीं से शुरू हुई थी ‘होलिका’ जलाने की परंपरा, नरसिंह भगवान निकले थे खंभा फाड़कर

Aditya Mishra