Breaking News featured दुनिया देश

अगवा भारतीयों की खोज,जारी, अफगान सरकार के संपर्क में तालिबान: विदेश मंत्रालय

sushma swaraj 2139490 835x547 m अगवा भारतीयों की खोज,जारी, अफगान सरकार के संपर्क में तालिबान: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अगवा किए गए सात भारतीय इंजिनियरों की रिहाई के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान के विदेशमंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी से बात की। मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज को जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय इंजीनियरों की रिहाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में बगलान के गवर्नर अब्दुलहुई नेमाती का कहना है कि तालिबानियों ने कर्मचारियों का अपहरण किया है और उन्हें पुल ए खोमेर शहर के शाहबुद्दीन इलाके में लेकर गए हैं।

 

नेमाती ने बताया कि अफगानिस्तान के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के मार्फत तालिबान से बात की,जिस पर आतंकी संगठन ने कहा है कि उसने भारतीयों को सरकारी कर्मचारी समझकर गलती से उनका अपहरण कर लिया। नेमाती ने कहा कि वे अगवा लोगों को कबाइली सरदारों और मध्यस्थता के जरिए रिहा कराने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के बगलान प्रांत मे आरपीजी समूह की एक कंपनी में काम करने वाले सात भारतीय इंजीनियरों को रविवार को कथित तौर पर तालिबान के बंदुकधारियों ने अगवा कर लिया था। sushma swaraj 2139490 835x547 m अगवा भारतीयों की खोज,जारी, अफगान सरकार के संपर्क में तालिबान: विदेश मंत्रालय

नेमाती के मुताबिक भारतीयों को सरकारी कर्मचारी समझकर उठाया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे लोग अफगान अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना के ब्योरे का पता लगा रहे हैं। टोलो न्यूज’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी पुल ए खोमरे के बाग ए शामल गांव में तालिबान आतंकवादियों ने भारतीय कंपनी केईसी के छह भारतीय कर्मचारियों और एक अफगान कर्मचारी का अपहरण कर लिया।

खबरों के मुताबिक इन लोगों का उस वक्त अपहरण किया गया, जब वे लोग इलाके में जा रहे थे, जहां उनकी कंपनी ने एक बिजली सब स्टेशन का ठेका ले रखा है। वहीं, भारतीयों के अपहरण की खबर पर सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा कि हम अफगानिस्तान के बगलान प्रांत से भारतीयों का अपहरण होने की घटना से अवगत हैं। हम अफगान अधिकारियों से संपर्क में हैं और अधिक ब्योरे का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बिजली आपूर्ति करने में शामिल सबसे बड़ी कंपनियों में केईसी भी एक है.।

Related posts

हरिद्वार कुंभ 2021: आकर्षण का केंद्र बने नागा साधु, इनकी हाईट 18 इंच और वजन भी 18 किलो

Saurabh

संजीवनी फेस्ट कार्यक्रम में पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र, कार्यक्रम के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को मिलेगी अलग पहचान

Yashodhara Virodai

Uttarakhand: जोशीमठ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरसिंह मंदिर में की पूजा अर्चना, हालात का लिया जायजा

Rahul