देश featured राज्य

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की कोई जरूरत नहीं: वेदांती महाराज

vedanti ji maharaj अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की कोई जरूरत नहीं: वेदांती महाराज

नई दिल्ली। सोमवार दिनांक 6 मई 2018 को सनातन धर्म मंदिर ग्रेटर कैलाश २ में परशुराम स्वाभिमान सेना द्वारा ‘सेना समारंभ समारोह’ का राष्ट्रीय अधिवेशन और धर्म संसद का शुभारंभ मंदिर के प्रांगण में हवन यज्ञ मंत्रोच्चारण और मुख्य यजमान अजय झा सपत्नी और पूरा परशुराम स्वाभिमान सेना परिवार ने किया जिसमें 31 गुरुकुल के विद्यार्थियों ने एक साथ मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ किया और 11:00 बजे कार्यक्रम था विधिवत शुभारंभ हुआ ।

vedanti ji maharaj अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की कोई जरूरत नहीं: वेदांती महाराज

बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र नंद गिरि जी महाराज पंचनाम जूना अखाड़ा रुड़की हरिद्वार ने किया और मुख्य अतिथि पूज्य स्वामी डॉक्टर रामविलास दास वेदांती महाराज पूर्व सांसद और वरिष्ठ पीठाधीश्वर अयोध्या रहे, मुख्य वक्ता माननीय आचार्य राधाकृष्ण मनोड़ी केन्द्रीय मंत्री विहिप और विशिष्ट अतिथि माननीय पंडित सुनील भराला जी पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक बीजेपी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ और संरक्षक सेना तथा माननीय अशोक बाजपेई जी राज्यसभा सांसद रहे।

वहीं पूज्य स्वामी शिवकुमार जी महाराज पीठाधीश्वर योगिनी पीठ भी विशिष्ट अतिथि के रुप में रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शेषनारायण वाजपेई राष्ट्रीय प्रवक्ता सेना और डॉक्टर महेश शर्मा संयोजक सेना ने संयुक्त रुप से किया। सर्वप्रथम धर्मवीर कपिल जी पूर्व IFS ने परशुराम स्वाभिमान सेना की प्रस्तावना धर्म संसद में रखिए और उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2016 में 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सेना का अनौपचारिक गठन किया गया ।

Related posts

अफगानिस्तान की हार, तालिबानी सरकार?, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश

Saurabh

अमेरिका: पेंटागन ने एफ-35 लड़ाकू विमान के संचालन पर लगाई रोक

rituraj

अब मजदूरों की मदद के लिए आगे बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज, श्रमिकों को पहुंचा रहे उनके घर

Shubham Gupta