सूबे में विधान सभा का रण अपने सज चुका है। सभी महारथी अपने तरकश में तीर सजा रहे हैं। चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से सूबे में राजनीतिक माहौल खासा ही गरम हो गया है। हर इलाके में नेता जनता को अपने पाले में लाने की जुगत में जुटे हैं।
0
सूबे में विधान सभा का रण अपने सज चुका है। सभी महारथी अपने तरकश में तीर सजा रहे हैं। चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से सूबे में राजनीतिक माहौल खासा ही गरम हो गया है। हर इलाके में नेता जनता को अपने पाले में लाने की जुगत में जुटे हैं।