Breaking News उत्तराखंड देश

शक में पत्नी की हत्या कर राजस्थान में फेंका, पुलिस ने लिया DNA कराने का नमूना

crime 5 6 शक में पत्नी की हत्या कर राजस्थान में फेंका, पुलिस ने लिया DNA कराने का नमूना

देहरादून। यहां पर कामना रोहिल्ला, अजय वर्मा उर्फ ​​रिंकू की सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी उसी केस में पुलसि ने डीएनए कराने के लिए नमूना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं।

“राजस्थान में मिले कपड़ों और अन्य सबूतों के आधार पर, जहाँ वर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को फेंक दिया गया था, पुलिस उसी के अनुसार आगे बढ़ेगी। यहां से एक टीम जांच अधिकारी के साथ राजस्थान गई थी। स्थानीय पुलिस और वहां के स्थानीय लोगों से संपर्क करने के बाद, उन्हें पता चला कि अज्ञात शव राजस्थान के सीकर में पिछले साल 6 नवंबर को मिला था।” – एसपी सिटी श्वेता चौबे

अधिकारियों के अनुसार राजस्थान की स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम किया था और उस शव का डीएनए नमूना रखा था। अब देहरादून पुलिस उस नमूने के अनुसार ही इस केस को साल्व करने में आगे कदम बढ़ाएगी। आरोपी के माता-पिता के साथ डीएनए मिलान किया जाएगा। तदनुसार, हत्या की धारा 302 के तहत हत्या मामला दर्ज करेगी।

आपको बता दें कि इन हत्याओं के बाद देहरादून में कथित मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने पहले से ही मृतक वर्मा के अभिभावकों में से एक आरोपी गौरव शर्मा और अभिभावकों को तस्वीरें दिखाते हुए शव की पहचान कराई थी।

गौरतलब है कि अशोक और कामना दोनों को एक दूसरे के चरित्र पर संदेह करते थे। पुलिस को संदेह है कि यह अशोक ने कामना को रास्ते से हटाने की योजना पहले से ही बना रहा हो और इसी क्रम में इस हत्या को अंजाम दिया गया हो। इसी के चलते अशोक ने कामना के परिचित वर्मा पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाने की योजना बनाई। हालाकि अब आगे जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस मामले की हकीकत क्या है?

Related posts

इमारत ढहने से छह जवानों समेत सात की मौत, हिमाचल के सोलन में हुआ हादसा

bharatkhabar

जारी हुए डीयू में प्रवेश आधे से ज्यादा सीटें भरी

Rani Naqvi

नोएडा के DM और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास ने टोक्यो पैरालंपिक के पहले मैच में दर्ज की जीत

Nitin Gupta