देश

विदेश मंत्री का ट्वीट, और स्वदेश पहुंचा दुबई में भटक रहा भारतीय

Sushma swaraj विदेश मंत्री का ट्वीट, और स्वदेश पहुंचा दुबई में भटक रहा भारतीय

नई दिल्ली। विदेश मे रहे रहे भारतीयों की मदद करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सदैव आगे रहती हैं, ऐसे ही एक तमिलनाडु में रहने वाले व्यक्ति को देश बुलाने में एकबार फिर से सुषमा स्वराज को कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि करीब दो सालों से दुबई के कोर्ट का चक्कर लगा रहे एक भारतीय को वापस भारत आने के लिए टिकट नहीं मिल पा रहा था, इसके लिए वो करीब दो साल साल तक रोज 50 किमी तक पैदल कोर्ट जाता और निराश होकर लौट आता था, पर उसे वापस स्वदेश आने में सफलता नहीं मिल पाई थी।

sushma-swaraj


आपको बता दें कि तमिलनाडु के 48 वर्षीय जगन्नाथन सेल्वाराज दुबई के सोनापुर मे रहकर अपना जीवनयापन करता था, वह भारत वापस आना चाहता था, लेकिन उसे वापस आने के लिए फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही थी, इसकी खबर जब विदेशमंत्री को मिली तो उन्होंने फौरन भारतीय दूतावास को आदेश देकर एक हफ्ते के भीतर वापस भारत बुलवा लिया। आपको बता दें कि इस दौरान विदेश मंत्री किडनी के खराबी के चलते अस्पताल में भर्ती थीं।

Related posts

Delhi MCD Election 2022: नगर निगम के 250 वार्डों पर कल होगा मतदान, सुरक्षा कर्मी तैनात

Rahul

BJP विधायक का आपत्तिजनक बयान, कहा मयावती ने महिलाओं की अस्मत पर दाग लगाया

mahesh yadav

उत्तराखंड-त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया समरसता अभियान का शुभारम्भ

mohini kushwaha