देश

विदेश मंत्री का ट्वीट, और स्वदेश पहुंचा दुबई में भटक रहा भारतीय

Sushma swaraj विदेश मंत्री का ट्वीट, और स्वदेश पहुंचा दुबई में भटक रहा भारतीय

नई दिल्ली। विदेश मे रहे रहे भारतीयों की मदद करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सदैव आगे रहती हैं, ऐसे ही एक तमिलनाडु में रहने वाले व्यक्ति को देश बुलाने में एकबार फिर से सुषमा स्वराज को कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि करीब दो सालों से दुबई के कोर्ट का चक्कर लगा रहे एक भारतीय को वापस भारत आने के लिए टिकट नहीं मिल पा रहा था, इसके लिए वो करीब दो साल साल तक रोज 50 किमी तक पैदल कोर्ट जाता और निराश होकर लौट आता था, पर उसे वापस स्वदेश आने में सफलता नहीं मिल पाई थी।

sushma-swaraj


आपको बता दें कि तमिलनाडु के 48 वर्षीय जगन्नाथन सेल्वाराज दुबई के सोनापुर मे रहकर अपना जीवनयापन करता था, वह भारत वापस आना चाहता था, लेकिन उसे वापस आने के लिए फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही थी, इसकी खबर जब विदेशमंत्री को मिली तो उन्होंने फौरन भारतीय दूतावास को आदेश देकर एक हफ्ते के भीतर वापस भारत बुलवा लिया। आपको बता दें कि इस दौरान विदेश मंत्री किडनी के खराबी के चलते अस्पताल में भर्ती थीं।

Related posts

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने खुद को बताया क्रिकेट का डॉन, क्रिकेट फैंस ने दिलाई सचिन की याद

mahesh yadav

राज्यमंत्री सुनील भराला ने जताया जनता का आभार, वीडियो जारी कर की ये अपील…

pratiyush chaubey

पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया

Rani Naqvi