Breaking News featured देश

आउट ऑफ वे जाकर भी बचाएंगे जाधव को : सुषमा स्वराज

sushma swaraj in rajya sabha आउट ऑफ वे जाकर भी बचाएंगे जाधव को : सुषमा स्वराज

नई दिल्ली। कुलभूषण मामले में संसद से सड़त तक संग्राम जारी है। इस मामले को संसद के दोनों सदनों में जोरदार तरीके से उठाया गया।तो वहीं राज्यसभा में बयान देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि हर हाल में जाधव को बचाएगा भारत।

sushma swaraj in rajya sabha आउट ऑफ वे जाकर भी बचाएंगे जाधव को : सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने बयान देते हुए कहा कि, कुलभूषण ने कुछ भी गलत नहीं किया है। पाकिस्तान के सजा के ऐलान को भारत सुनियोजित हत्या ही मानेगा। उनके पास किसी भी तरह के जासूसी के सबूत नहीं मिले है। इससे पाकिस्तान क्या छिपाना चाहता है? लेकिन इतना जरुर है कि इस फैसले का भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर सीधा असर पड़ेगा।

इसके साथ ही स्वराज ने कहा कि वो लगातार कुलभूषण के माता-पिता से संपर्क में हैं। उन्होंने उनसे तीन बार मुलाकात की और 6 बार फोन पर बात कर चुकी है। वो केवल उनका ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष का बेटा है। भारत सरकार इस मुद्दे पर काफी गंभीर है। उन्हें पूरी मदद दी जाएगी और हर हाल में जाधव को बचाया जाएगा। फिर चाहे आउट ऑफ वे ही क्यूं ना पड़े। सुप्रीम कोर्ट का बड़े से बड़ा वकील खड़ा करना तो बहुत छोटी बात है हम राष्ट्रपति तक भी जाएंगे।

बता दें कि सुषमा के बयान के कुछ ही देर पहले राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया था और सदन को भरोसा दिलाया था कि वो जाधव को बचाने की हर संभव कोशिश करेंगे। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है कि मंगलवार सुबह जाधव का परिवार मुंबई छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चला गया है। यहां बता दें कि जाधव के पिता जी और चाचा मुंबई पुलिस में काम कर चुके है।

Related posts

इमरान खान को अदालत से कैसे उठा ले गए – सुप्रीम कोर्ट

Rahul

उत्तर कोरिया ने फिर किया परमाणु परीक्षण, दुनियाभर की एजेंसियां अलर्ट !

bharatkhabar

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: अल्मोड़ा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षित निर्वाचन का दिया पैगाम

Neetu Rajbhar