featured देश

जेल से बाहर आया तंदूर हत्याकांड का दोषी सुशील शर्मा

ुपरुपरुिूपबहुर जेल से बाहर आया तंदूर हत्याकांड का दोषी सुशील शर्मा

नई दिल्लीः तंदूर हत्याकांड के दोषी की सुशील शर्मा जेल रिहा हो चुके हैं. आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद सुशील को जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आने के बाद सुशील शर्मा ने कहा कि मैं राजनीति के साथ जुड़कर समाज सेवा करना चाहता हूं.

ुपरुपरुिूपबहुर जेल से बाहर आया तंदूर हत्याकांड का दोषी सुशील शर्मा

पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहे थे सुशील शर्मा

इससे पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि सुशील को जल्द जेल से रिहा किया जाए. सुशील 1995 में अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. जेल से निकलने के बाद सुशील शर्मा ने कहा कि जेल में रहकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं अब समाज के बीच रहकर लोगों की शादी से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए काम करुंगा.

सुशील शर्मा ने कहा कि जेल में दो तरह के लोग है पहला क्रिमिनल प्रवृति के लोग और दूसरा ऐसे हैं जो किसी परिस्थिति में कंट्रोल नही कर सके और उनसे क्राइम हो गया. उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर सही सुझाव मिले तो ऐसे लोगों को क्राइम करने से रोका जा सकता है.

कॉन्सलिंग सिस्टम होता तो शायद मैं ऐसा नहीं करता

इस दौरान सुशील शर्मा ने कहा कि हमने जेल में इस बारे में बात करके काउन्सलिंग सिस्टम शुरू करवाया. खुद के द्वारा किए गए अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कॉन्सलिंग सिस्टम होता तो शायद मैं ऐसा नहीं करता.

रिश्तों में बढ़ रही दूरियों को लेकर सुशील ने कहा कि आज में बोलूंगा कि किसी भी रिलेशनशिप में कांउसलर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. कांउसलर कोई बड़ा हादसा होने से बचा सकता है. मैंने जेल में रहते हुए लोगों की शादियों को लेकर काफी कुछ लिखा है. मैरिज सिस्टम पर भी मैंने कुछ लिखा है.

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता नैना साहनी की दो जुलाई 1995 की रात हत्या कर दी गई थी. नैना के पति सुशील ने ही उसकी हत्या कर दी थी. पहले सुशील ने नैना को गोली मारी और फिर उसके शव के टुकड़े कर एक रेस्तरां के तंदूर में जलाने का प्रयास किया था.

Related posts

फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर को देखकर रो देगी मां नीतू कपूर- शबाना आज़मी

mohini kushwaha

यूपी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाओ तो खुद पर मुक़दमे दर्ज कराओ: कांग्रेस

Shailendra Singh

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन कांग्रेस से इस्तीफा देकर किया  दादी की कर दी मुराद पूरी

Rani Naqvi