देश राज्य

सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आयोग टीएमसी प्रत्याशी की शिकायत पर कार्रवाई करे

suprim court सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आयोग टीएमसी प्रत्याशी की शिकायत पर कार्रवाई करे

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह तृणमूल कांगेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा की भाजपा नेता महादेव सरकार के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई करे। इस शिकायत में उन्होने आरोप लगाया है कि सरकार ने उनके प्रति कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां की थीं।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्वाचन आयोग से कहा कि वह महुआ मोइत्रा की शिकायत पर तत्काल विस्तृत आदेश पारित करे। मोइत्रा का आरोप है कि भाजपा की नादिया जिला इकाई के अध्यक्ष सरकार ने 23 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशी कल्याण चौबे की मौजूदगी में उनके बारे में कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां की थीं। उनका कहना था कि इस बारे में आयोग में शिकायत की गयी लेकिन उसने अभी तक सरकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार थमने में 48 घंटे से भी कम समय बचा है और ऐसी स्थिति में सरकार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related posts

महंत नृत्य गोपाल दास हेल्थ अपडेट : ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष

Neetu Rajbhar

जम्मू-कश्मीरः राम माधव को दी उमर अब्दुल्ला ने चुनौती,कहा पाक संबंध पर सबूत दें नहीं तो मांगे माफी

mahesh yadav

डेरा: शौचालय से पुलिस ने जब्त की हार्डडिस्क, मिला सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड

Pradeep sharma