Breaking News featured देश

अब सुप्रीम कोर्ट के शिकंजे में फसेंगे दागी उम्मीदवार, अर्जी हुई स्वीकार

Supreme Court अब सुप्रीम कोर्ट के शिकंजे में फसेंगे दागी उम्मीदवार, अर्जी हुई स्वीकार

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज एक बड़ा फैसला लिया है…फैसला ये कि अब दागी उम्मीदवारों पर सुनवाई होगी। दरअसल, चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने -अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती है जिसमें दागी उम्मीदवार भी होते है ऐसे में कोर्ट का ये कदम काफी अहम हो जाता है।

Supreme Court अब सुप्रीम कोर्ट के शिकंजे में फसेंगे दागी उम्मीदवार, अर्जी हुई स्वीकार

कुछ दिन पहले कोर्ट में दागी उम्मीदवारों पर कार्यवाही की अर्जी दी गई थी जिसे आज कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार करते हुए 5 जजों की पीठ को भी नियुक्त किया है जो कि इस पूरे मामले पर सुनावाई करेगा।

अगर पिछले साल की बात करें तो एडीआर की 2012 की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी 5 राज्यों में कुल 906 दागी उम्मीदवार थे। इसके अलावा 1525 उम्मीदवार ऐसे थे जो कि करोड़पति थे। एडीआर ने 2012 में उत्तर प्रदेश के 6850 प्रत्याशियों में से 2195 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया। समाजवादी पार्टी में 199, भाजपा के 147, बीएसपी के 131 और कांग्रेस के 120 उम्मीदवार थे।

Related posts

चार साल पूरे होने पर योगी सरकार की बड़ी तैयारी, जिले भर में होंगे कार्यक्रम

Aditya Mishra

अच्छी खबर: उत्तराखंड में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

Nitin Gupta

जानिए क्या है दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना ? कैसे घर-घर तक पहुंचेंगी सेवाएं

mahesh yadav