featured उत्तराखंड देश

अच्छी खबर: उत्तराखंड में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

corona 2 1 अच्छी खबर: उत्तराखंड में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

पूरे देश में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है तो वहीं राहत भरी खबर उत्तराखंड से है क्योंकि पिछले दिनों यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ अचानक से चढ़ा था।

आंकड़ों के अनुसार अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। जानकारी के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे में 70 मरीजों की मौत हुई और 3626 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 8731 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जो आंकड़ा संक्रमित मरीजों से डबल से भी ज्यादा है।

ये है 21 मई के आंकड़े

जिला- संक्रमित मरीज

देहरादून- 699
नैनीताल- 555
हरिद्वार- 535
ऊधमसिंह नगर- 383
चमोली- 238
बागेश्वर- 215
रुद्रप्रयाग-193
पिथौरागढ़- 178
अल्मोड़ा- 187
टिहरी- 129
उत्तरकाशी- 89
पौड़ी-177
चंपावत- 48

पहुंची वैक्सीन की एक लाख डोज
उत्तराखंड में 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की खेप शुक्रवार को उत्तराखंड को मिल गई है। इससे राज्य को थोड़ी से राहत मिली है।
वहीं, इस आयु वर्ग के लिए जून में साढ़े चार लाख से ज्यादा टीके राज्य को मिलेंगे। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए केंद्र 1.40 लाख वैक्सीन की केंद्र से अनुमति मिल गई है। ये टीके दो-तीन दिन के भीतर प्रदेश को मिलने की संभावना है।

Related posts

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी से होगी विपक्षी एकता मजबूत, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए लामबंद करने की कोशिश

mahesh yadav

हरदोईः STF टीम की मिली बड़ी सफलता, 16 करोड़ रुपए की कीमत का मादक पदार्थ बरामद

Shailendra Singh

BJP से छीने तीन राज्यों में CM पद की शपथ आज,कांग्रेस दिखाएगी अपनी ताकत

mahesh yadav