featured देश

मीडिया के सामने आए सुभाष बराला, ‘दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई’

subhash barala, bjp president hareyana, guilty, police, crime

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला आए दिन अब और भी ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है। इस हादसे के बाद हरियाणा में विपक्ष बीजेपी को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार हरियाणा में विपक्ष के आरोपों में घिरे बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। मीडिया के सामने आकर उन्होंने खुलकर इस मामले में बताया है।

subhash barala, bjp president hareyana, guilty, police, crime
subhash barala

इस दौरान सुभाष बराला के साथ हरियाणा से बीजेपी नेता जवाहर यादव भी थे। हादसे पर बात करते हुए सुभाष बराला ने बताया है कि अगर कुछ गलत हुआ है तो उसपर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जिसके साथ यह हादसा हुआ है वह हमारी भी बेटी के समान है। उन्होंने कहा है कि वह लड़की पूरे देश की बेटी है। सुभाष बराला ने कहा है कि अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए, फिर चाहे वह उनका बेटा ही क्यों ना हो।

खबरें आ रही थी कि मामला हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस इस पर जल्द और सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है लेकिन मीडिया के सामने आने के बाद उन्होंने कहा है कि बीजेपी का पुलिस पर कोई भी दवाब नहीं है। उन्होंने बताया है कि दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी और और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। गौरतलब है कि वर्णिका मामले में पुलिस ने सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को पूछताछ के लिए बुधवार को 11 बजे का वक्त दिया था और उन्हें बुलाया था। लेकिन वह पुलिस के पास नहीं पहुंचे। जिसके बाद से ही पुलिस विकास बराला की तलाश में जुट गई है।

Related posts

मोदी सरकार के आयुष मंत्रालय ने बताया कैसे पैदा करें स्वस्थ बच्चा

Srishti vishwakarma

किसानों के समर्थन में ममता बनर्जी, कहा- हमारा नारा ‘लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ’

pratiyush chaubey

जाने क्यों कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर जमकर बरसे पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद

Rani Naqvi