featured यूपी राज्य

हरदोई में मंदिर परिसर के सरोवर में 40 कछुओं के मृत मिलने से हड़कंप

hardoi हरदोई में मंदिर परिसर के सरोवर में 40 कछुओं के मृत मिलने से हड़कंप

हरदोई। हरदोई में मंदिर परिसर के सरोवर में 40 कछुओं के मृत मिलने से हड़कंप मच गया। 40 कच्छुए मंदिर परिसर के सरोवर में पाए गए हैं। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन सभी मृत कच्छुओं को मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और मामले की खबर आसपास के लोगों को दी। उसके बाद लोगों द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम वहीं पहुंची। कछुओं की मौत की असल वजह तलाशने के लिए कछुओं को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों की मदद से पोस्टमार्टम कराने में वन विभाग की टीम जुट गई है। 

बता दें कि वन विभाग की टीम का कहना जनवरी महीने में लगातार सर्दी बढ़ने से होती है कछुओं की मौतें एसडीओ आरसी पाठक ने बताया कि कस्बा संडीला में शीतला माता मंदिर के तालाब में कछुओं के मृत होने की सूचना मिली है इसकी सूचना पर विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया है प्राथमिकी तौर पर ऐसा लग रहा है कि कछुओं की मौत भीषण ठंड के चलते हुई है।

Related posts

Draupadi Murmu Visit Suriname: सूरीनाम और सर्बिया की पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना हुुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Rahul

पटना हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों द्वारा फीस लेने के संबंध में हस्तक्षेप करने से किया इनकार

Rani Naqvi

देवभूमि के पर्यटन में बैंकॉक और थाईलैंड का रंग, क्या अब इन देशों की तर्ज पर विकसित होगा पर्यटन

piyush shukla