featured Uncategorized बिहार राज्य

नीतीश के काफिले पर हुए हमले को लेकर तेजस्वी ने बोला सरकार पर हमला

1 1490442005 नीतीश के काफिले पर हुए हमले को लेकर तेजस्वी ने बोला सरकार पर हमला

पटना। बिहार के बक्सर में विकास की समीक्षा करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए पथराव को लेकर बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नीतीश कुमार के काफिले पर हुए पथराव को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दुख तो व्यक्त किया, लेकिन साथ में नीतीश पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि ये तो होना ही था क्योंकि जिस दिन से नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा की शुरुआत की है उस दिन से ही उन्हें लोगों के विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी का सामना करना पड़ रहा है। 1 1490442005 नीतीश के काफिले पर हुए हमले को लेकर तेजस्वी ने बोला सरकार पर हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को आत्मचिंतन और मनन करना चाहिए कि आखिर हर जगह,हर पल और हर क्षेत्र में लोग उनका विरोध क्यों और किस कारण वश कर रहे हैं। तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि किस असुरक्षा की भावना से ग्रस्त होकर वो शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार जैसे अति जरूरी और गंभीर मसलों को छोड़कर दूसरे मामलों का राग अलाप रहे हैं? उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के सीएम पर सरेआम हमला हो रहा है, लेकिन इस महा जंगलराज की स्थिति की किसी भी मीडिया  चैनल में चर्चा नहीं हो रही है।

तेजस्वी ने हमलावर का रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जंगलराज का राग अलापने वाले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी इस वक्त प्रदेश के उप मुख्यमंत्री है। नीतीश और सुशील मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि कहीं मुख्यमंत्री पर हमले इसीलिए तो नहीं हो रहे कि वे उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपने साथ विकास समीक्षा यात्रा में लेकर नहीं जा रहे हैं?

Related posts

राहुल गांधी ने सरकार पर किया हमला, बोले- ‘किसानों को बर्बाद करने का षडयंत्र रच रही सरकार’

Aman Sharma

जितिन प्रसाद: कांग्रेस के खिलाफ पहली बार नहीं की है बगावत, पिता जितेन्द्र प्रसाद सोनिया गांधी को नहीं बनने देना चाहते थे अध्यक्ष

Pradeep Tiwari

अगस्ता वेस्टलैंड: दायर याचिका पर सुनवाई 1 फरवरी तक टली

Rahul srivastava