Breaking News featured देश

राहुल गांधी ने सरकार पर किया हमला, बोले- ‘किसानों को बर्बाद करने का षडयंत्र रच रही सरकार’

WhatsApp Image 2021 01 14 at 4.05.53 PM राहुल गांधी ने सरकार पर किया हमला, बोले- 'किसानों को बर्बाद करने का षडयंत्र रच रही सरकार'

नई दिल्ली। किसान आंदोलन का आज 50वां दिन है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कानून पर रोक लगाने के बावजूद किसान आंदोलन खत्म करने के लिए राजी नहीं हैं। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने साफ कह दिया है कि जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं। ऐसे में विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमला बोल रही हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों को नजरअंदाज नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें बर्बाद करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा, ”सरकार किसानों को इसलिए बर्बाद करने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह अपने दो-तीन मित्रों को लाभ पहुंचाना चाहती है।”

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल बोले, “मोदी सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है। अपने चंद दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ऐसा कर रही है” राहुल बोले, “वो किसानों के साथ हैं और उनकी हर मांग का समर्थन करते हैं। जिन कानूनों को मोदी सरकार जबरदस्ती लाई है, उन्हें वापस ले जाना ही होगा।” राहुल ने कहा कि आज चीनी सेना हमारी जमीन में घुसी हुई है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।

 

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘मैं यहां उन लोगों को संदेश देने आया हूं जो सोचते हैं कि वे तमिल लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं और तमिल भाषा एवं तमिल संस्कृति को अलग-थलग रख सकते हैं।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत सारा प्यार और स्नेह मिला है। यह मेरा कर्तव्य है कि मैं तमिल लोगों के साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा का सम्मान करूं।’’

 

Related posts

वृक्षारोपण अभियान से प्रदेश में आयेगी हरियाली- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

Aditya Mishra

कोरोना की तीसरी लहर से जंग को कानपुर तैयार! मंडलायुक्‍त ने दी जानकारी  

Shailendra Singh

‘मोदी’ ने अपने ही खिलाफ ये क्या कर दिया, चुनाव में ताल ठोककर भर दिया पर्चा

bharatkhabar