Breaking News featured देश

नीति आयोग का बयान, बिहार और यूपी के कारण होती है भारत की पिछड़े देशों में गिनती

niti aayog poverty 13 1484268573 नीति आयोग का बयान, बिहार और यूपी के कारण होती है भारत की पिछड़े देशों में गिनती

नई दिल्ली। भारत के पिछड़े पन के लिए नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ को जिम्मेदार ठहराया है। आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा है कि जब देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं तो फिर उत्तर प्रदेश,बिहार और छत्तीसगढ़ क्यों नहीं कर पा रहे हैं। ये राज्य अभी तक पिछड़े क्यों बने हुए हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय मे प्रथम अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान के दौरान कांत ने ये बात कही।niti aayog poverty 13 1484268573 नीति आयोग का बयान, बिहार और यूपी के कारण होती है भारत की पिछड़े देशों में गिनती

कांत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल देश के ऐसे पिछड़े राज्य हैं , जिसके कारण भारत को 188 देशों की सूची में 133वें नंबर पर रखा गया है। ये राज्य विकास के अलावा सामाजिक संकेतकों के कारण भी अभी तक पिछड़े बने हुए हैं। कांत ने बताया कि जहां भारत ने व्यापार के मामले में आसानी से तेज तर्रार सुधार किया है वैस ही हमे मानव विकास सूचकांक में भी करना चाहिए क्योंकि इसके कारण हम पिछड़े बने हुए हैं।

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि मानव विकास सूचकांक में भारत का स्थान 188 देशों की सूची में  133वें पायदान पर हैं। चैलेंजेज ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के मुद्दे पर कांत ने कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य बहुत अच्छा कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानव विकास सूचकांक में बेहतर करने के लिए हमें सामाजिक संकेतकों पर गौर करना होगा। हम आकांक्षा जिला कार्यक्रम के जरिये इन चीजों पर काम कर रहे हैं।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया दावा- कोरोना का सबसे बुरा दौर खत्म, नए साल पर लगेगी वैक्सीन

Aman Sharma

जानिए: राष्ट्रपति भवन में क्या अनोखा छोड़कर जाएंगे प्रणब मुखर्जी

Rani Naqvi

चायवाले ने मिसाल कायम की, महीने में कमाता है 12 लाख रूपये

Rani Naqvi