Breaking News featured उत्तराखंड

राज्य स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं फार्म मशीनरी बैंक मेले के लिए होगा मंथन

big news 1 राज्य स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं फार्म मशीनरी बैंक मेले के लिए होगा मंथन

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया मन्थन संकल्प से सिद्धि को लेकर अब देवभूमि उत्तराखंड का कृषि विभाग किसानों की आय को दोगुना करना को लेकर काफी सजग और कार्यान्वित होता दिखाई दे रहा है। आने वाली 4 मई को सूबे की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं फर्म मशीनरी बैंक मेले का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है।

big news 1 राज्य स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं फार्म मशीनरी बैंक मेले के लिए होगा मंथन

मेले में कृषि एवं रेखीय विभागों द्वारा कृषि से जुड़ी संस्थाओं आदि की ओर से गोष्ठी व नवीन तकनीकियों के प्रचार प्रसार हेतु स्टॉल लगाये जायेंगे। साथ ही किसानों के लिए सहायता मंद साहित्य उपलब्ध कराये जायेंगे। साथ ही किसानों की आय दुगुना करने में कृषि यन्त्रों के प्रयोग को लेकर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। यंत्रीकरण के प्रयोग से श्रम एवं समय की बचत तथा कृषि लागत में कमी आती है।

फर्म मशीनरी बैंक होगा प्रमुख आकर्षण

कार्यक्रम को लेकर हो चुकी तैयारियों का जायजा और कार्यक्रम में किसानों के लिए क्या विभाग लेकर आने वाला है जानने के लिए भारत खबर की टीम ने सचिव कृषि डी सेंथिल पाण्डियन जी से मुलाकात की। उन्होने विस्तार से किसानों को लेकर बनाई गई कई योजनाओं और कृषि मेले को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की।

उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पूरे उत्तराखँड के सभी किसानों को आमंत्रित किया है। लगभग 5 हजार किसान आने वाले हैं। हम फर्म मशीनरी बैक स्थापित कर रहे हैं। जिसमें हम 3 सौ बैंक स्थापित कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में 8 लाख की सब्सिडी सरकार किसी भी कृषि यंत्र की खरीद पर किसानों को देगी और 2 लाख का भुगतान किसान को करना होगा। जिससे यंत्रीकरण के प्रयोग से श्रम एवं समय की बचत होगी तथा कृषि लागत में कमी आएगी।

वैल्यू एडिट खेती पर होगा जोर

कृषि को हम केवल उत्पाद के तौर पर देखते थे। लेकिन हमने इसमें काफी बदलाव लाते हुए अब इसकी ब्रांड और मार्केटिंग पर जोर देना शुरू किया है। अभी हमने हिलांस नाम से एक ब्रांड तैयार किया है। हमने कई जिलों में इसके आऊटलेट खोले हैं। जिसमें कृषि उत्पादों को हम बिक्री कर किसानों को उनकी लागत या अब तक प्राप्त हो रही कीमतों से बेहतर कीमतें उपलब्ध करा रहे हैं। अब हम देखें तो इस बीते वित्तीय वर्ष में हीलांस ने करीब 80 करोड़ का टर्नर ओवर किया है।

देखें इस खबर को4 मई को होगा किसान मेला का आयोजन

इस तरह हम किसानों की आय को हिलांस जैसे ब्रांड बनाकर दूना करने की कोशिश कर रहे हैं। इस ब्रांड को लेकर हमने सूबे में 16 मंडियों को ऑन लाइन किया है। अब किसानों के उत्पाद को पूरे देश में कही से भी खरीदा जा सकता है। जिससे किसानों की आय में वृद्धि होना तय है।

इस मेले को लेकर डी सेंथिल पाण्डियन जी ने कहा कि हमे जरूरत है कि किसान भाईयों को अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं में जोड़ने की। जिससे वो सरकार द्वारा उनके लाभ के लिए चलाई जा रही योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाएं साथ ही उनके उत्पाद की सही कीमत उनको मिल सके। इसके साथ ही हमारे उद्देश्य है किसानों की आय को कैसे दोगुना किया जाए। इस पर हम पूरी तरह से केन्द्रित हैं।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.44 करोड़

Neetu Rajbhar

हरदोई : सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के उड़े होश

Neetu Rajbhar

एक्शन में योगी, यूपी में कत्लखानों पर ही नहीं इन पर भी लगेगी रोक

kumari ashu