Breaking News उत्तराखंड

अल्मोड़ा में एसएसपी ने अधिकारियों के कसे पेंच, बोले पंचायत चुनावों में रखें कड़क मिजाज

ssp almoda police अल्मोड़ा में एसएसपी ने अधिकारियों के कसे पेंच, बोले पंचायत चुनावों में रखें कड़क मिजाज

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मासिक अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पंचायत चुनावों के लिए पुलिस की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में पुलिस की ओर से कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए। सभी थानाध्यक्षों को पंचायत चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि पंचायत चुनावों को शांतिपूवर्क समपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है। इससे पहले पुलिस को सभी आपराधिक को तत्वों पर को ढूंढ कर जेल के भीतर डालना होगा जिनसे चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था को खतरा हो।

उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं, और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का आपरेशन लगातार जारी रहेगा।

गोष्ठी में वीर सिंह (क्षेत्राधिकरी रानीखेत), संगीता पुलिस उपा0 प्रशि0, अविनाश वर्मा पुलिस उपा0 प्रशि0, अशोक परिहार (प्रतिसार निरीक्षक), सन्तोष बगडवाल निरीक्षक एल0आई0यू0,सुरेश चन्द आर0आई0रेडियो, श्याम सिंह वाचक, महेश कश्यप आशुलिपिक, गोविन्द राम कोहली प्रधान लिपिक, हरीश चन्द्र पन्त पीआरओ,नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी,विजय सिंह यातायात प्रभारी, गणेश हरड़िया उ0नि0, गिरीश सिंह एफएसएसओ, दीपक आर्य आंकिक एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related posts

रोटी खिलाने का लाभ, पालतू कुत्तों से ज्यादा या आवारा कुत्तों से, यहां जानें 1 क्लिक पर

Trinath Mishra

ऋषिकेश में इरफान ने शुरु की अपनी नई फिल्म की शूटिंग

kumari ashu

हल्द्वानी: बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुतला फूंक की नारेबाजी

Saurabh