खेल

IPL 2022 LIVE: लखनऊ vs बेंगलुरु का मैच , RCB की शुरुआत खराब, कोहली (0) पर आउट

ipl 2022 schedule IPL 2022 LIVE: लखनऊ vs बेंगलुरु का मैच , RCB की शुरुआत खराब, कोहली (0) पर आउट

IPL 2022 का 31वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां लखनऊ ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़े

पलक तिवारी का लेटेस्ट लुक, फ़ोटो देख फैंस ने भी की तारीफ़

62 पर शुरुआती 4 विकेट गंवाने के बाद RCB की टीम संकट में नजर आ रही थी, लेकिन 5वें विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस और शाहबाज अहमद ने 48 गेंदों पर 70 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप का अंत शाहबाद के विकेट के साथ हुआ। वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए।

UAE में होंगे IPL के बचे हुए मैच,BCCI ने की पुष्टि, जाने कब से शुरू होंगे

विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के अहम विकेट सस्ते में गंवाने के बाद RCB की पारी मुश्किल में नजर आ रही थी। इसी बीच कप्तान फाफ डु प्लेसिस न सिर्फ विकेट पर खूंटा गाड़ कर खड़े रहे, बल्कि 40 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

ipl 2022 schedule IPL 2022 LIVE: लखनऊ vs बेंगलुरु का मैच , RCB की शुरुआत खराब, कोहली (0) पर आउट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में दुष्मंथ चमीरा ने लगातार दो गेंदों में 2 विकेट चटकाए। ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने अनुज रावत (4) और अगली गेंद पर विराट कोहली (0) को आउट किया। तीसरे विकेट के लिए डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 26 गेंदों पर 37 रन जोड़े, लेकिन छठे ओवर में मैक्सवेल भी क्रुणाल पंड्या की गेंद अपना विकेट गंवा बैठे। पावर प्ले में RCB का स्कोर 47/3 था।

IPL2 IPL 2022 LIVE: लखनऊ vs बेंगलुरु का मैच , RCB की शुरुआत खराब, कोहली (0) पर आउट

दोनों टीमों के खिलाड़ी

RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयाष प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

IPL 1 IPL 2022 LIVE: लखनऊ vs बेंगलुरु का मैच , RCB की शुरुआत खराब, कोहली (0) पर आउट

LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथ चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

Related posts

विशाखापट्नम टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, इंग्लैंड बैकफुट पर

Rahul srivastava

IPL: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर भारी पड़े दिल्ली के धुरंधर, 4 विकेट से जीतकर प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली, मुंबई की बढ़ी मुश्किलें

Saurabh

कानपुर टेस्ट : भारत ने 291 पर गंवाए 9 विकेट

shipra saxena