featured खेल

रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत, धवन ने तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड

3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का 'लॉर्ड्स' में खेला जाएगा

टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया। कप्तान शिखर धवन (97), शुभमन गिल (64) और श्रेयस अय्यर (54) की हाफ सेंचुरी के दम पर भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए।

यह भी पढ़े

ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, 26 घंटे की पूछताछ, घर से मिला 20 करोड़ कैश, अर्पिता भी हिरासत में

 

जवाब में कैरेबियाई टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। ब्रैंडन किंग ने 54 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए।

 

3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का 'लॉर्ड्स' में खेला जाएगा

कप्तान शिखर धवन ने बनाया रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वे वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से हाफ सेंचुरी जमाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा धवन नर्वस नाइनटीज में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। चलिए दोनों रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

16 साल से नहीं हारा भारत

वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 के वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच कुल नौ वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से पांच में ब्लू आर्मी को जीत मिली है।

team india 2 रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत, धवन ने तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्डindian cricket team रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत, धवन ने तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।

Related posts

कांग्रेस में शामिल होंगे राइटर चेतन भगत! ट्विटर पर किया एलान

rituraj

राजस्थान सरकार का शिक्षकों को तौहफा, हर साल भेजेगी विदेश

mohini kushwaha

सोशल मीडिया पर पर विवादों में घिरी छपाक, एसिड डालने वाले का नाम बदलने पर बवाल

Rani Naqvi