featured खेल

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिताया मैच

1106398 t20 world cup 2022 india vs pakistan 23 october 2022 babar azam rohit sharma T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिताया मैच

 

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। विराट ने नो बॉल पर सिक्स लगाया।

1106398 t20 world cup 2022 india vs pakistan 23 october 2022 babar azam rohit sharma T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिताया मैच

इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए, लेकिन इस पर भी 3 रन ले लिए। इसके बाद डीके आउट हुए। 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थी। नवाज ने वाइड फेंकी और फिर अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिता दिया। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली।

 

ये भी पढ़ें 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना में करेगी एंट्री, राज्य में 16 दिन तक चलेगी 375 किलोमीटर

 

 

अर्शदीप ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स बाबर आजम और रिजवान को पैवेलियन भेज दिया है। बाबर आजम अर्श की पहली गेंद पर जीरो पर आउट हुए। रिजवान चौथे ओवर में 4 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।

 

team india 2 T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिताया मैच

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहम के अर्धशतक व शान मसूद के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस स्कोर को चेज करते हुए 20 ओवर में   मैच को 5 विकेट से जीत दर्ज की।

india team T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिताया मैच

भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 4 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। भारत का दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा और उन्हें हैरिस राउफ ने 4 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। हैरिस राउफ ने सूर्यकुमार यादव को 15 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल सिर्फ 2 रन बनाकर दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर मो. नवाज की गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली 53 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाए। इसके बाद आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

 

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।

Related posts

आम लोगों को प्रभावित करने के लिए नोटबंदी की तरह जीएसटी भी एक स्टंट: ममता बनर्जी

Rani Naqvi

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के एक साल पूरा होने पर अमेरिकियों को कहा शुक्रिया

Breaking News

यूपी: खतौली सीट पर कभी हुआ करता था जाट बिरादरी का दबदबा, आज नामोनिशान नहीं

Neetu Rajbhar