featured खेल दुनिया

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला सिल्वर मेडल

1234 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला सिल्वर मेडल

 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल का खाता खुल गया है। वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है।

 

यह भी पढ़े

 

शराब दुकानदारों को CBI और ED का डर दिखा रही भाजपा – मनीष सिसोदिया

 

 

1234 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला सिल्वर मेडल

 

संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठा उठाया। उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में संकेत ने 135 KG का वजन उठाया है। लेकिन, उनका दूसरा और तीसरा प्रयास विफल रहा। वे 248 KG के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मलेशियाई वेटलिफ्टर ने कुल 249 KG वेट उठाया और सिर्फ 1 KG के अंतर से संकेत से आगे निकल गए।

hv3vmc9 commonwealth games 625x300 21 December 21 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला सिल्वर मेडल

 

बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम इवेंट के ग्रप स्टेज में भारत ने श्रीलंका पर बढ़त बना ली है। उसकी ओर से पहला डबल्स मैच सात्विक साईराज रेंकी रेड्‌डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने सचिन दास और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी को 21-14, 21-9 से हराते हुए जीता। वहीं, मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने निलुका करुणारत्ने को पहले गेम में 21-18 से हरा दिया है।

 

123 3 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला सिल्वर मेडल

11 खेलों में हिस्सा लेंगे भारतीय

इस दिन 23 गोल्ड दांव पर हैं। भारत वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और हॉकी समेत 11 गेम्स में हिस्सा लेगा। वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। उनका मुकाबला रात 8:00 बजे होगा।

Related posts

PM Modi: वैक्सीनेशन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’

Rahul

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निशाने पर अरविंद केजरीवाल!

Rahul srivastava

जनजातियों को संगठन से जोड़ने का मंत्र देंगे सीएम योगी

Nitin Gupta