खेल

केरल को हरा फिर फुटबाल सुपर लीग पर कोलकाता ने किया कब्जा

isl 8 केरल को हरा फिर फुटबाल सुपर लीग पर कोलकाता ने किया कब्जा

कोच्चि। एटलेटिको दे कोलकाता ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर दोबारा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीत लिया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच 30 मिनट अतिरिक्त समय तक खिंचा।

isl

लेकिन इस अतिरिक्त समय में भी स्कोर वही रहा और नतीजे के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा। शूटआउट में शुरुआत में तो केरल ने बढ़त ले ली थी, लेकिन पहली कोशिश में नाकाम होने के बाद कोलकाता के खिलाड़ियों ने शेष चारों प्रयास पर गोल दागने में सफलता हासिल की और अपनी टीम को दोबारा चैम्पियन बना दिया।

निर्धारित समय में केरल के लिए मोहम्मद रफी ने 37वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन सात मिनट बाद ही 44वें मिनट में हेनरीक सेरेनो ने गोल दागकर कोलकाता को बराबरी दिला दी। सेरेनो हालांकि इसके बाद बुरी तरह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। कोलकाता इससे पहले सीजन का भी चैम्पियन रह चुका है।

Related posts

वर्ल्ड कप: एक तरफ़ भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, तो वहीं दूसरी तरफ IPL-2022 का आगाज

Rahul

चोट के कारण राओनिक हुए डेविस कप मुकाबले से बाहर

Anuradha Singh

क्रिकेट की दुनिया में कद्दावर खिलाड़ी रहे, इमरान खान बनेंगे पाक के प्रधानमंत्री

mahesh yadav