featured यूपी

लखनऊ में टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर, जानिए पूरा लेखा-जोखा

vec लखनऊ में टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर, जानिए पूरा लेखा-जोखा

लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भी इसको लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। कई जगहों पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं, जहां अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इकाना स्टेडियम, छोटा इमामबाड़ा और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसके अलावा लखनऊ में ही अन्य इलाकों में छोटे-छोटे सेंटर पर भी टीकाकरण किया जा रहा है।

5 दिन में एक लाख लोगों को टीका

राजधानी लखनऊ में पिछले 5 दिनों का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा। एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। अकेले शनिवार को ही 22,969 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सरकारी और निजी दोनों केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। शनिवार को 13096 पुरुष और 9873 महिलाओं ने वैक्सीन की डोज लगवाई।

मेगा वैक्सीनेशन कैंप में भी दिखी अच्छी संख्या

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 1264 लोगों को टीका लगा, वहीं इकाना स्टेडियम में 2584 लोगों का टीकाकरण किया गया। छोटा इमामबाड़ा में भी 1181 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। टीकाकरण और तेजी से हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार अन्य तैयारियां कर रही है। आने वाले दिनों में निजी कार्यालय और सरकारी कार्यालयों में भी टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा।

Related posts

चुनाव नियमों को लेकर जिलाधिकारी ने दिखाई सख्ती, कहा लापरवाही बर्दाश्त नही

Rahul srivastava

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ऑडईवन पर जल्द लिया जा सकता है फैसला-मनोहर लाल खट्टर

Rani Naqvi

बिहारः NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मचे विवाद के बीच ‘लोजपा’ ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना

mahesh yadav