Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

जमीन पर करने गया कब्जा तो सीने में उतार दी गोलियां, नौ की मौत 25 घायल

firing जमीन पर करने गया कब्जा तो सीने में उतार दी गोलियां, नौ की मौत 25 घायल

सोनभद्र। जमीनी विवाद में एक ही पक्ष के नौ लोगों को मार डालना इस बात का सबूत है कि अब समाज में सहनशक्ति नहीं रह गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। सोनभद्र जिले में हुई इस घटना से पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। अधिकारियों के हाथ पांव फूले हैं और जेसे तैसे मामले को नियंत्रण में लेने की कोशिश की जा रही है।

यह जमीन विवाद पहले से चल रहा था, इससे पहले बिहार कैडर के एक आईएएस अधिकारी ने यह जमीन खरीदी थी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम प्रधान के भतीजों को अरेस्ट कर लिया गया है। -डीजीपी, उत्तर प्रदेश

गांव उभभा ग्रामीणों और ग्राम प्रधान के बीच आपसी विवाद हो गया, मामला इतना बढ़ गया कि इसमें 9 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी। प्रधान पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद करीब 25 लोग घायल हो गए हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान दो साल पहले खरीदी गई 90 बीघे जमीन पर कब्जा लेने गया था जहां पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रधान पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी, घटना में कुल नौ की मौत जबकि पच्चीस घायल हो गए, मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभभा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शाम चार बजे तक जिला अस्पताल में 4 महिलाओं समेत 9 लोगों का शव जिला अस्पताल पहुंच चुका है। – पुलिस अधिकारी

उधर सीएम कार्यालय ने भी घटना का संज्ञान लिया है और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। मृतकों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए योगी ने घायलों को तत्काल मेडिकल सहायता देने का निर्देश दिया है डीजीपी को इस मुद्दे पर व्यक्तिगत नजर रखने का आदेश भी दिया है।

Related posts

मर्केल चौथी बार भी बन सकती है जर्मनी की चांसलर, गठबंधन का रास्ता साफ

Vijay Shrer

सीएम रावत ने रूद्रपुर के स्थानीय होटल मे इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण मे भाग लिया

Rani Naqvi

पलवल में एक साइको किलर ने 6 लोगों की हत्या कर फैला दी सनसनी

Rani Naqvi