featured देश यूपी राज्य

सपा नेता राजेन्द्र चौधरी का बीजेपी पर वार कहा, भाजपा का एजेंडा समाज में नफरत फैलाना

rajendra chaudhriy सपा नेता राजेन्द्र चौधरी का बीजेपी पर वार कहा, भाजपा का एजेंडा समाज में नफरत फैलाना

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी हैं और सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

rajendra chaudhriy सपा नेता राजेन्द्र चौधरी का बीजेपी पर वार कहा, भाजपा का एजेंडा समाज में नफरत फैलाना

अपने कार्यकाल में जनता को गुमराह कर रही भाजपा

इस दौरान चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में जनता को गुमराह किया है। भाजपा पर बरसते हुए सपा नेता ने कहा कि समाज में नफरत फैलाना भाजपा का एजेंडा है। यह रवैया संविधान विरोधी है। प्रधानमंत्री जी जनता के मुद्दे सुलझाने की जगह उलझा रहे हैं। किसानों की समस्या दूर करने में सरकार की कोई रुचि नहीं है।

चार वर्षों का कार्यकाल सिर्फ हवा-हवाई साबित

साथ ही उन्होने कहा कि चार वर्षों का कार्यकाल सिर्फ हवा-हवाई साबित हुआ है। पांच बजट के कार्यकाल में जनहित का कोई काम नहीं हुआ है, किसानों का कर्ज बढ़ा है, अन्नदाता आत्महत्या करने को विवश हैं। रोजगार के अवसर कम हुए हैं। जीएसटी और नोटबन्दी से अर्थव्यवस्था चैपट हो गई, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं, सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है।

किसानों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ते हैं

सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की चिंता देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की रहती है। यादव जी हमेशा समाज के वंचित तबके, छात्रों-नौजवानों, किसानों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ते हैं। इसीलिए जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। भाजपा सरकारों के पंद्रह वर्षो के कार्यकाल में कोई भी ऐसा विकास कार्य नही हुआ, जिसका उदाहरण दिया जा सके।

Related posts

Aaj Ka Panchang: 06 जुलाई 2022 का पंचांग, जानिए आज की तिथि और नक्षत्र

Rahul

सभी धर्मों का सम्मान नहीं करते मोदीः मायावती

kumari ashu

मोदी सरकार का तोहफा, प्रौद्योगिकी संस्थानों के शिक्षकों को मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ

mahesh yadav