featured खेल

सोलोमन मीरे ने पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में 94 रन बनाए

21 22 सोलोमन मीरे ने पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में 94 रन बनाए

हरारे ग्राउंड में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सोलोमन मीरे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया।आपको बता दें कि  मीरे ने पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में 94 रन बना दिए। खास बात है कि उनका स्ट्राइक रेट  150 लेकर यह स्कोर खड़ा किया।

 

21 22 सोलोमन मीरे ने पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में 94 रन बनाए

 

सोलोमन मीरे ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 में से 60 रन सिर्फ छक्के-चौकों से बनाए। मीरे ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 चौके और 6 छक्के लगाए।गौरतलब है कि सोलोमन मीरे की 94 रनों की पारी जिम्बाब्वे की ओर से सबसे बड़ी टी20 पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हैमिल्टन मसाकाद्जा ने बनाया था। मसाकाद्जा ने नाबाद 93 रन बनाए बनाए था।

सोलोमन मीरे पेड़ काटकर अपने लिए खुद बैट बनाते थे

सोलोमन मीरे पाकिस्तान के खिलाफ भी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने है। बता दें कि इससे पहले एविन लुइस ने पाकिस्तान के खिलाफ 91 की पारी खेली थी।सोलोमन मीरे पेड़ काटकर अपने लिए खुद बैट बनाते थे। प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा था। खबर के मताबिक मीरे ने पायलट बनने का ख्वाब देखा था।मीरे का एक गरीब परिवार में जन्में थे।

पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार 9 जीत दर्ज करने वाला पहला देश बना

सोलोमन के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान ने जिम्बाब्बे हरा दिया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार 9 जीत दर्ज करने वाला पहला देश बना। उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के नाम था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Aaj Ka Rashifal: आज सावन का दूसरा सोमवार, जानें किन राशियों पर होगी कृपा

Rahul

अलवर हत्याकांड पर बयान से पलटे नकवी, बोले नहीं होता अपराध का धर्म

shipra saxena

2 फरवरी 2022 का पंचांग: माघ गुप्त नवरात्रि आरंभ, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar