Breaking News featured देश

पीएम के अभिभाषण पर सोनिया का तंज, कुछ नया नहीं बोला

sonia gandhi पीएम के अभिभाषण पर सोनिया का तंज, कुछ नया नहीं बोला

नई दिल्ली। लोकसभा में पीएम मोदी के पूरे अभिभाषण में कांग्रेस की बुराई को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के अभिभाषण को लेकर कहा कि पीएम के भाषण में कुछ भी नया नहीं था। सोनिया ने कहा कि लोगों की रूची रोजगार में है और लोग रोजगार के मामले पर पीएम को सुनना चाहते थे। इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के अभिभाषण को धत्ता बताते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 70 साल की बात कर रहे हैं, वे हमारे प्रधानमंत्री हैं कोई विपक्ष के नेता नहीं। राहुल ने पीएम को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह की बात उन्हें जनसभाओं में करनी चाहिए।

sonia gandhi पीएम के अभिभाषण पर सोनिया का तंज, कुछ नया नहीं बोला

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस ने आम चुनावों को देखते हुए आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग कर दिया। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए बिना सोचे समझे आंध्र प्रदेश के दो भाग कर दिए। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश का विभाजन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पाप को देश भुगत रहा है। कांग्रेस ने बंटवारा करते समय एक बार भी नहीं सोचा। मंगलवार को संसद में बशीर बद्र की शायरी सुनाते हुए सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आड़े हाथ लेते हुए पीएम ने कहा कि आप बशीर जी की शायरी की शुरुआती पंक्ति को पढ़ लेते, जिसमें लिखा है कि सच बोलने का जी तो करता है, लेकिन हौसला नहीं जुटा पाता।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने मां भारती के टूकड़े कर दिए। आपके पापों की सजा देश भुगतता रहा, लेकिन फिर भी ये देश आपके साथ खड़ा रहा। पीएम ने कहा कि जब हम छोटे थे तो रेडियो पर और बड़े होने के बाद टेलीविजन पर कांग्रेस की वाहवाही सुनते थे। आप लोगों ने न्यायापालिका में अपनी मर्जी चलाकर भर्ती की। पीएम ने नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने एक ही परिवार की पूजा की और उसी का धुन देश में बजाई। पीएम ने कहा कि मैं मानता हूं कि कांग्रेस ने देश के लिए सही नीति बनाई, लेकिन उसका सही से इस्तेमाल नहीं किया।

Related posts

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Rahul

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस अंतिम संस्कार के बाद दफनाई जाएगी अस्थियां

Rani Naqvi

महिला को झाड़-फूंक करवाना पड़ा भारी, तांत्रिक ने दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

Shailendra Singh