featured देश

Sonali Phogat Case Update: सोनाली फोगाट मामले में गोवा सरकार की कार्रवाई, कर्लीज क्लब किया ध्वस्त

Sonali Phogat Sonali Phogat Case Update: सोनाली फोगाट मामले में गोवा सरकार की कार्रवाई, कर्लीज क्लब किया ध्वस्त

Sonali Phogat Case Update: आज गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सरकार ने सुबह ही विवादास्पद कर्लीज क्लब को ध्वस्त किया गया।

ये भी पढ़ें :-

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी व राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

इस रेस्तरां को सीआरजेड नियमों के उल्लंघन के लिए ढहाया गया। यह वही क्लब है जहां सोनाली फोगाट का पार्टी करते हुए वीडियो सामने आया था। इसी क्लब में फोगाट को ड्रग्स दी गई थी, जिसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई थी।

Sonali Phogat death case: NDPS Court in Goa grants conditional bail to Edwin Nunes owner of Curlies restaurant - India Hindi News - सोनाली फोगाट केस: कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक को जमानत,

इस मामले में हुए 4 गिरफ्तार
रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स को भी सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई थी। इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हुईं थीं। अधिकािरियों का कहना है कि रेस्तरां को ढहाने का पहला आदेश गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 2016 में जारी किया गया था, जिसे ‘कर्लीज’ के प्रबंधन ने एनजीटी के समक्ष चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई छह सितंबर को न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने की थी। पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखा था और रेस्तरां प्रबंधन द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया था।

Sonali Phogat case: Family to file plea in Goa HC for CBI probe - India News

सुधीर और सुखविंद्र की रिमांड बढ़ी
भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र को दो दिन के रिमांड के बाद गुरुवार को मासूपा अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर गोवा पुलिस ने दोबारा से दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट को सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने ही ड्रग दी थी।

Related posts

खुशखबरी! सऊदी अरब के लिए भारत से उड़ान सेवा 1 दिसंबर से शुरू

Rahul

कुलभूषण मामला: पाक विदेश सचिव से भारतीय उच्चायुक्त ने की मुलाकात

Rahul srivastava

Share Market Today: तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 53,000 के पार, निफ्टी 15800 के करीब

Rahul