featured देश

सोशल मीडिया व्हाट्सऐप दुनिया भर में हुआ धीमा, जाने क्या है वजह

whatsapp

नई दिल्ली। सोशल मीडिया चैट ऐप व्हाट्सऐप शुक्रवार को कुछ समय के लिए बाधित रहा। इस ऐप के ज़रिए दुनिया भर में लोग एक दूसरे को संदेश नहीं भेज पाए और ये ऐप लगातार ‘कॉन्टिन्यूईंग’ दिखाता रहा।  व्हाट्सऐप ना चलने से परेशान लोगों ने ट्वटिर का रुख़ किया और इस ख़बर की पुष्टि करने की कोशिश करने लगे। डाउनडिटेक्टर के अनुसार पूरे यूरोप में तो ऐप चल नहीं रहा था लेकिन ये समस्या पूरी दुनिया में देखी गई। भारत, सिंगापुर, मोज़ाम्बिक, विएतनाम और ईराक़ में भी व्हाट्सऐप डाउन होने की ख़बरें मिली हैं।

whatsapp
whatsapp

बता दें कि व्हाट्सऐप के डाउन होने पर भारतीय सोशल मीडिया पर कई लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या ये वाकई सच है। गेषणा खेतान ने लिखा, “लोग मर रहे हैं क्योंकि 10 लोगों को एक साथ चेन मैसेज नहीं भेज पा रहे।

Related posts

छत्तीसगढ़ःमुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ

mahesh yadav

इंटरनेशनल टाइगर्स डेः यूपी में क्यों नहीं हुआ बाघों की संख्या में इजाफा, ये हैं वजह

Shailendra Singh

लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस के कर्मचारी ने युवा जोड़े का पासपोर्ट बनाने से ये कहकर किया इनकार

Rani Naqvi