Breaking News बिहार राज्य

जेडीयू-आरजेडी में वार-पलटवार, आरसीपी सिंह बोले लालू के परिवार में कोई हाई स्कूल भी पास नहीं

tejaswi yadav1 जेडीयू-आरजेडी में वार-पलटवार, आरसीपी सिंह बोले लालू के परिवार में कोई हाई स्कूल भी पास नहीं

पटना। बिहार में राजनीतिक पार्टीयों के नेताओं ने एक दूसरे पर हमले बोलने का जैसे खेल सा शुरू कर दिया है। हाल ही में लालू यादव ने जेडीयू नेता आरसीपी पर नीजि आरोप लगाए थे, जिसे लेकर जेडीयू नेता आरसीपी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके खानदान में कोई आईएएस, आईपीएस बन सकता है क्या, जहां कोई हाई स्कूल भी पास नहीं हैं। इन दिनों लालू यादव के परिवार को हर कोई घेरने में लगा है। जैसे ही लालू ने जेडीयू सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह पर डीएम,एसपी को पैसे देने का आरोप लगाया वैसे ही झपक कर आरसीपी ने जवाब दिया कि इनके परिवार में कोई डीएम,एसपी बन सकता है क्या। उन्होंने कहा कि लालू यादव भले की अपने बच्चों को नेता बना दे, लेकिन आईएस,आईपीएस अपनी मेहनत से बना जाता है।

tejaswi yadav1 जेडीयू-आरजेडी में वार-पलटवार, आरसीपी सिंह बोले लालू के परिवार में कोई हाई स्कूल भी पास नहीं

सासंद आरसीपी सिंह ने कहा कि हम गांव से आए हुए लोग हैं और हमारे पिता जी भी कोई बहुत बड़े नेता नहीं थे। हम पढ़ लिखकर अपनी मेहनत से आईएएस बने और हम अगर राज्यसभा में हैं तो अपनी मेहनत से हैं। उन्होंने कहा कि लालू ने बिहार के विकास के लिए क्या सहयोग दिया है। एक मुख्यमंत्री दिया जो कि हाई स्कूल भी पास नहीं है, एक उप मुख्यमंत्री जो हाई स्कूल पास नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बने तो आजतक सजायफ्ता हैं। हमलोग कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिसमें हमारा और हमारे परिवार का और बिहार का नाम खराब हो।

वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आरसीपी की इन बातों से खासे तिलमिलाए हुए हैं। उन्होंने आरसीपी के बयान पर कहा कि हमारे जीजाजी शौलेश आईएसएस ऑफिसर का पद छोड़ दिए हैं, वो क्या बात करेंगे।  तेजस्वी ने कहा कि आरसीपी सिंह जी कहते हैं कि लालू जी को घोटाला किंग से नावाजा जाता है तो मर्डर किंग कौन हैं? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जिनपर हत्या का केस चल रहा है। नीतीश जी 7 क्या 10 जन्म भी ले लेंगे तब भी लालू के लिए गरीबों के दिल में जो सम्मान है उसे कभी नहीं हिला सकेंगे। तेजस्वी ने कहा कि आरपीसी जो इतना बोल रहे हैं वो सब कुछ नीतीश की कृपा से निकल रहा है।

Related posts

मंत्री गायत्री प्रजापति का बयान- नेताजी भगवान शंकर,अखिलेश गणेश और कैलाश पर्वत है समाजवादी पार्टी

piyush shukla

45 के हुए क्रिकेट के भगवान,आज तक कोई नहीं तोड़ पाया सचिन के बनाए रिकॉर्ड

lucknow bureua

नाभा जेल ब्रेक : पुलिस ने साजिश में शामिल 3 और लोगों को किया गिरफ्तार

shipra saxena