featured देश यूपी

अमेठी में बैक टू बैक स्मृति ने किए उद्घाटन, बोली आईं हूं जीत का जश्न मनाने

smriti irani 1 1 अमेठी में बैक टू बैक स्मृति ने किए उद्घाटन, बोली आईं हूं जीत का जश्न मनाने

मेरठ। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के लिए उत्तर प्रदेश का अमेठी शहर आना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार का अमेठी दौरा कुछ खास जरुर है। यूपी में प्रचंड जीत के बाद स्मृति इरानी पहली बार दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आईं हैं। जहां पर उन्होंने बैक टू बैक कई समारोह में शिरकत की साथ ही जीत को भुनाने की कोशिश भी की।

smriti irani 1 1 अमेठी में बैक टू बैक स्मृति ने किए उद्घाटन, बोली आईं हूं जीत का जश्न मनाने

बैट टू बैक किए कई उद्घाटन:-

साल 2014 में पहली बार स्मृति इरानी ने आम चुनाव के दौरान बतौर सांसद अमेठी से ही इलेक्शन लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का मुहं देखना पड़ा। हालांकि तब से अभी तक वो यहां लगातार आती रहती है। अपने दो दिवसीय दौरे पर निकली स्मृति ने शनिवार को उद्घाटनों की झड़ी लगा दी।

smriti irani 1 अमेठी में बैक टू बैक स्मृति ने किए उद्घाटन, बोली आईं हूं जीत का जश्न मनाने

तिलोई में 200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, आईटीआई गौरा में कौशल विकास केंद्र का अनावरण, मुसाफिरखाना के प्राथमिक विद्यालय में श्रम दान, एनआईओएस स्कूल रामनगर रोड पर ट्रेनिंग कैंप का अनावरण भी शामिल है। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों का उद्घाटन करके वो करीबन 12 बजे दिल्ली के लिए वापस चली गई।

आईं हूं जीत का जश्न मनाने:-

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी पिछले तीन साल से लगातार अमेठी शहर का दौरे पर आती रही है। लेकिन इस बार जब मीडिया ने उनके आने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि अमेठी में जीत का जश्न मनाने आईं हूं। स्मृति ने ना केवल तिलोई में बन रहे अस्पताल का निरीक्षण किया बल्कि अस्पताल में किसानों की जमीन लेने की पूरी प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान खड़े किए।

smriti irani 2 अमेठी में बैक टू बैक स्मृति ने किए उद्घाटन, बोली आईं हूं जीत का जश्न मनाने

अस्पताल से निकलते समय जब पुलिस ने अमेठी के लोगों को उनसे मिलने से रोका तो उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि रहने दो भैया मैं यहां तीन साल से आ रही हूं, सब मुझे जानते है। इनमें से कोई मुझे गोली मारने वाला नहीं हैं।

पिछले हफ्ते इस वजह से बटोरी सुर्खियां

बीती रात दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अपनी सरकारी गाड़ी से एयरपोर्ट से अपने घर को लौट रही थी इसी बीच उनकी गाड़ी का चार लड़कों ने पीछा किया। तभी स्मृति ने अपनी गाड़ी से ओवरटेक कर उन्हें पकड़ा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें जमानत दे दी है।

ये है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला शनिवार शाम 5 बजे का है जब स्मृति एयरपोर्ट से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे है जिसके बाद इरानी ने खुद उनकी कार का पीछ किया और पुलिस स्टेशन ले गई। जानकारी के मुताबिक स्मृति ने तुंरत 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस को मौके पर बुलाया। फोन आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुंरत वो मौका-ए -वारदात पर पहुंची जहां से चारों लड़कों को पकड़कर ले गई। बताया जा रहा है कि ये चारों लड़के दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते है।

बता दें कि इससे पहले भी इरानी ने फेब इंडिया के चेंजिंग रुम में खूफिया कैमरे को पकड़ा था। इस मामले में उस वक्त चार लोगों को पकड़ा था हालांकि उस समय स्मृति मानव संसाधन मंत्री थी।

Related posts

संदीप दीक्षित को मिला गिफ्ट, चुल्लू भर पानी में डूब मरो- बग्गा

Pradeep sharma

विधायक ने झारखंड में कराई चुंबन प्रतियोगिता, उमड़ी भीड़

Vijay Shrer

छत्तीसगढ़: क्या मुख्यमंत्री के पद से हटने वाले हैं CM भूपेश बघेल ? दिया बड़ा बयान….

pratiyush chaubey