बिहार

पटना हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति

patna पटना हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति

पटना। पटना हाइकोर्ट में सोमवार को मार्बल हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने पटना हाईकोर्ट के लिए 6 नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही 6 न्यायाधीशों के आने के बाद अब हाईकोर्ट में अब 18 जजों के पद शेष हैं।

patna पटना हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति

नए जजों की सूची-
– मोहित कुमार शाह
– राजीव रंजन प्रसाद
– मधुरेश प्रसाद
– संजय कुमार
– पीसी जायसवाल
– अनिल उपाध्याय
कुल 6 जजों में से केवल एक पीसी जायसवाल न्यायिक सेवा से प्रोन्नति पाकर जज बने हैं। वकील कोटे से सभी जजों को शपथ दिलाई गई है।
शपथ समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। शपथ समारोह में एडवोकेट राम बालक महतो जनरल. पूर्व एडवोकेट जनरल पी के शाही, सेवा निवृत जज तथा समरोह में राज्य सरकार के कई अधिकारी मौजूद रहे।

शपथ के बाद बाद 11 बजे से सभी नवनियुक्त जजों ने न्यायिक कार्यवाही में हिस्सा लिया। फिलहाल नवनियुक्त जजों को जमानत संबंधित मामलों की सुनवाई का काम सौंपा गया है।

Related posts

कालेधन के बाद अब बेनामी संपत्ति पर पीएम करें हिट- सीएम नीतीश कुमार

piyush shukla

12वीं रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन और हंगामा

Ankit Tripathi

चारा घोटाला में नौ जून को कोर्ट में पेश होंगे लालू

Srishti vishwakarma